जिला गंगा समिति की बैठक हुई सम्पन्न ,दीये गये कई निर्देश

भदोही ।। भदोही जनपद के कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। तत्पश्चात गंगा के किनारे स्थित 47 राजस्व ग्रामों में शासन की योजनाओं तथा जनपद में 27 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक चलने वाले गंगा यात्रा के अवसर पर 29 जनवरी को इन राजस्व ग्रामों में जनप्रतिनिधियो, अधिकारियों के रात्रि विश्राम हेतु जनपद के 47 अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। नोडल अधिकारियों के साथ ही राजस्व विभाग, विकास विभाग तथा पुलिस विभाग से भी एक एक अधिकारियों को लगाया गया है।   मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि गंगा यात्रा के दौरान एम्बुलेंस एवं डॉक्टरों की ड्यूटी निर्धारित स्थलों एवं रोस्टर के अनुसार लगायी जाय। उन्होने वन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि चयनित लाभार्थियों को ही पौधें वितरित किये जाय। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि गॉवों से होकर गुजरने वाले यात्रा के दौरान गॉवों में आगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम, आशा विशेष तौर पर रहने चाहिए।

उन्होने बताया है कि यह टीम आगामी 27 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक होने वाली गंगा यात्रा के मध्य ग्राम पंचायतों के विकास एवं गंगा यात्रा से सम्बन्धित कार्याे को संचालित करेंगे। इन ग्रामों में पॉच दिवसीय गंगा यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमो/योजनाओं का आयोजन किया जायेगा जिसमें उद्यान विभाग, चिकित्सा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, क्रीड़ा विभाग, युवा कल्याण विभाग, पंचायत राज विभाग, कृषि विभाग, मनरेगा विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन सहित अनेक विभागों द्वारा क्रिया कलाप किये जायेंगे।

 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, उप निदेशक कृषि अरबिन्द कुमार सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, उप जिलाधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहित अनेक विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट