छुट्टा पशुओं का धरपकड़ अभियान चलाया गया शासन के निर्देश पर

रिपोर्ट-नरेंद्र दुबे 

गोपीगंज ।। भदोही नगरीय इलाके में छुट्टा पशुओं से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा था। इस समस्या के निदान को लेकर आज नगर पालिका परिषद गोपीगंज में छुट्टा पशुओं को पकड़ने का अभियान अपर जिलाधीकारी भदोही के नेतृत्व में आज मंगलवार 10 बजे से प्रारंभ हुआ। जिसमें एक दर्जन पशुओं को पकड़ कर औराई पशु आश्रय में भेजा गया। अपर जिलाधीकारी ने बताया कि यह अभियान बराबर चलता रहेगा साथ ही नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारीअमृता सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि आप नगर में ऐसे पशु मालिकों को चिन्हित करे जो पशुओं का इस्तेमाल अपने निजी स्वार्थ के लिए करते है उसके बाद उन्हें छोड़ देते है। उन्होंने बताया कि गोवंश मानव जाति के लिए किसी वरदान से कम नही है। जब दूध के लिए हम गोवंश पर आश्रित है। तो हमें उनकी रक्षा भी करनी होगी। इस अभियान में गोपीगंज कोतवाल नगर पालिका परिषद गोपीगंज अधिशासी अधिकारी अमृता सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल एवं पालिका के दर्जनों कर्मचारी के साथ अभियान चलाया गया दर्जन भर पशुओं को औराई गौशाला भेजा गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट