फूलन देवी का सहादत दिवस मनाया गया

भदोही । भदोही जनपद मे  17 वां शहादत दिवस पर संकल्प का  आयोजन  कई क्षेत्रो मे किया गया  सांसद वीरांगना स्वर्गीय फूलन देवी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।

 सपा के पुर्व ब्लाक प्रमुख विकाश यादव ने कहा की पितृसत्ता, सामंती मानसिकता  एवं जुल्म-ओ-सितम का आजीवन विरोध करते हुए जीवन के संघर्ष-पथ पर तमाम उतार चढ़ावों को पार कर शहादत को प्राप्त होने वाली वीरांगना फूलन देवी को उनकी पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन करते हैं। बलात्कारियों के साथ क्या करना चाहिए ये फूलन देवी ने हमे बताया था। ऐसा भी सम्भव है कि बिल्कुल अनपढ़ और बीहड़ से निकली किसी दस्यु सुंदरी नाम से विख्यात महिला को दुनिया के सबसे पड़े लोकतंत्र के मंदिर के व्यवस्थापको के समूह का एक अंग बना दिया जाय।क्या इतना साहस किसी के पास है और कोई ऐसा कर देगा कि कोई ऐसा पात्र जो घृणा और नफरत का केंद्र बिंदु हो, संसद की चौखठ लांघ के सांसद बन पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कुवर प्रमोद चंद्र मौर्य ने कहा की यह अजूबा और आश्चर्यजनक कार्य दुनिया मे कहीं और नही वरन भारत मे हुआ है और इसे समता, समानता, विशेष अवसर की वकालत करने वाले समाजवादियों ने किया है। डॉ लोहिया ने मेहतरानी सुखों रानी को संसदीय चुनाव लड़ाया ।तो हमारे नेता दलितों पिछड़ो के मसीहा माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने इस कथित डकैत लेकिन वास्तविक वीरांगना फूलन देवी को अपनी धर्मपुत्री बना सांसद बनाया। सपा नेता व वरिष्ठ समाजसेवी डाक्टर आर.के.पटेल ने कहा की  मुलायम सिंह यादव ने अलोकप्रियता, आलोचना आदि की परवाह किये बगैर फूलन देवी को अपनी बेटी स्वीकारा। सुरियावा क्षेत्र के दिनेश उर्फ दादा यादव ने कहा की फूलन देवी को सम्मान की जिंदगी जीने और दुनिया के समक्ष शान से सर उठाके चलने का जज्बा पैदा किया।। राम  बहादुर बिन्द ने कहा की माननीय मुलायम के इस कठोर फैसले का सम्मान करता हूँ जिसमे उन्होंने एक उपेक्षित,पीड़ित, दमित, शोषित बेटी को गले लगाया, हेलीकाप्टर से देश घुमाया, संसद पंहुचाया इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्षआरिफसिद्की,जिला महासचिव ओमप्रकाश यादव, कुवर प्रमोद चंद्र मौर्य ,पन्नालाल यादव, विकास यादव पुर्व ब्लाक प्रमुख ,डॉक्टर आर के पटेल ,देवा जायसवाल, कन्हैयालाल यादव,घनश्याम पासी, राम बहादुर बिन्द,विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव, सैयद वसीम,  गुलाब राईन, रमाशंकर यादव,श्यामधर बब्बू, कामिल अंसारी, महेंद्र यादव, श्यामधर सरोज,राजकुमार यादव, चंदन यादव प्रमोद यादव हृदय नारायण प्रजापति रवि यादव प्रदीप,मनोज यादव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट