समाजसेवी के पिता की 93 वी जयंती मनाई गई

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

जमुई ।। प्रखण्ड के पतौन गांव में सोमवार को लोजपा नेता सह समाजसेवी आई पी गुप्ता के पिता सरयू बाबू की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में जुटे लोगो ने सरयू बाबू के तैल चित्र और समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मौके पर वक्ताओ ने कहा कि एक साधारण गरीब परिवार में पैदा होकर सरयू बाबू ने हमेशा मजदूर हितों के लिए आवाज उठाई और मजदूरों को हक़ दिलाने का काम किया। इस दौरान लोजपा के प्रदेश महासचिव जीवन सिंह, समाजसेवी आई पी गुप्ता,जदयू प्रदेश महासचिव ई संभुशरण, राजद नेता विनोद यादव, लोजपा जिलाध्यक्ष रुबेन सिंह, भाजपा नेता रंजीत सिंह, अमित सिंह, ब्रजेश सिंह, पूर्व उपप्रमुख सुरेंद्र ताती, किस्तो तांती, गोविंद सिंह राठौर, जया देवी, लोजपा शेखपुरा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली, सौरव सिंह सेंगर, उपेंद्र शर्मा, शिवशंकर सिंह, गौतम गुप्ता, गोपाल सिंह, संभु तांती, भोला लहेरी, भूषण तांती, डॉ एच् अन गुप्ता, पूर्व मुखिया महेश ताती, ई निर्भय सिंह, प्रभात रंजन,  शिव दास , मो स्फीकुद्दीन कादरी, कर्नल रियाज खान, नैय्यर खान, बेलाल असलम आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट