करेंट लगने से गाय की मौत, पावर हाउस से जबाब मर गयी तो क्या हुआ?

भदोही गजिया फटका ओवर ब्रिज के नीचे एक गाय की करेंट लगने से मृत्यु हो गई।  योगी सरकार में लाइन कभी चेकिंग नहीं हो रही लेकिन महीने महीने का बिल जरूर भरवाया जा रहा। इस तरह की लापरवाही से किसी भी व्यक्ति की जान जा सकती थी। विभाग के कर्मचारी कभी भी इस तरह के तारों की चेकिंग नही करते। बारिश के मौसम में कई जगहों पर करेंट उतरने से दुर्घटना की संभावना व्यक्त की जा रही है।

वहीं इस संबंध में जब पावर हाउस पर कर्मचारी से बात हुई तो उसने कहा कि गाय मर गयी तो वह हमारी जिम्मेदारी नही है। फिलहाल भदोही के नेता, चेयरमैन ने अब तक मामले पर चुप्पी साध रखी है। एक तरफ तो गाय को माता की संज्ञा दी जाती है वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों द्वारा इस तरह का जबाब कहीं ना कहीं सरकार व भदोही के जनप्रतिनिधियों को भी कटघरे में खड़ा करता है। जरूरत है तो ऐसे सभी तारों के रखरखाव की जिससे भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटित ना हो।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट