कलेक्ट्रेट में कमिश्नर ने पकड़ा भ्रष्टाचार का खेल

लादेन मंसूरी की रिपोर्ट

बरेली ।। कलेक्ट्रेट के दफ्तरों में क्या-क्या खेल चल रहे हैं, इसकी परतें बुधवार को मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद के वार्षिक मुआयने में खुल गईं। एक-एक करके जब भ्रष्टाचार की परतें उधड़ना शुरू हुईं तो कलेक्ट्रेट का स्टाफ व अधिकारियों के माथे पर पसीना आना शुरू हो गया। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय में रखी सितारगंज-बरेली फोरलेज की जमीन के मुआवजे की फाइल में से बीच के कुछ पन्ने फटे मिले। इसमें भ्रष्टाचार का लेखा-जोखा दर्ज था। यह देखकर मंडलायुक्त का पारा चढ़ गया। उन्होंने विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट मदन कुमार को फटकारा। इतना ही नहीं गुस्साए मंडलायुक्त ने इस कार्यालय में तैनात पूरे स्टाफ को जिले से बाहर तबादला कराने का आदेश दे दिया।

मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद बुधवार सुबह करीब सवा दस बजे निरीक्षण के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच गए। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने अभिलेख जांचने शुरू किए। मंडलायुक्त ने सितारगंज-बरेली एनएच 74 भूमि अधिग्रहण के मुआवजे से जुड़ी भ्रष्टाचार की फाइल तलब की तो पूरे स्टाफ के माथे पर पसीना आ गया। मंडलायुक्त ने जब फाइल देखी तो उसमें बीच से पन्ने गायब मिले। साफ पता चल रहा था कि पेज फाड़े गए हैं। कागज का कुछ अंश फाइल में फंसा रह गया था। पन्ने कैसे फटे इसके बारे में कोई जवाब इसके बारे में पूछने पर बाबू कोई जवाब नहीं दे सके। इस पर मंडलायुक्त का पारा चढ़ गया। उन्होंने कार्यालय के पूरे स्टाफ के तबादले का आदेश कर दिया। साथ ही जिलाधिकारी को शासन में तबादले की संस्तुति करते हुए चिट्ठी भेजने के निर्देश दिए। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट