उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरियावॉ की प्रगति खराब होने पर लगी फटकार

भदोही । जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय गवर्निग वाडी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें स्वास्थ्य सम्बन्धित योजनाओं की प्रगति कि बिन्दुवार गहन समीक्षा कर सम्बन्धित सी0एस0सी0/पी0ए0सी0 के अधीक्षको को शख्त हिदायत दी कि अपने-अपने स्वास्थ्य केन्द्रो के यू0सी0 प्रमाण पत्र दो दिन में उपलब्ध कराये। साथ ही आशा संगीनी का भुगतान डिजिटल पेमेंट के माध्यम से कराये। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा में उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरियावॉ की प्रगति खराब होने पर एम0ओ0आई0सी0 सूरियावॉ को कड़ी फटकार लगायी और हिदायत दी कि प्रगति में तेजी लाये, साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि समस्त समाग्री जेम पोर्टल से ही क्रय किये जाये। वित्तीय नियमो का शत्-प्रतिशत अनुपालन करें, कही कोई गड़बड़ी मिली को सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी जिम्मेदारी तय की जायेगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जो भी कार्मिक द्वारा कार्य का सही से निष्पादन नही किया जा रहा है, उन्हे भी चिन्ह्ति कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश सम्बन्धित एम0ओ0आई0सी0 को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि एन0एच0आर0एम0 के अन्तर्गत समस्त कायक्रमों की समीक्षा की कार्यक्रमों के समस्त नोडल अधिकारीयों को अपने-अपने कार्यक्रमो का भौतिक एवं वित्तिय समीक्षा प्रतिदिन करे जिससे कार्यक्रम पूर्ण रूप से एवं सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। साथ ही साथ ग्राम पंचायत में रोस्टर बना कर छिड़काव कराये तथा नगरो में फागींग कराये तथा डी0टी0ओ0, डा0 एस0पी0 सिंह को निर्देश दिया कि अपने कार्यक्रम की समीक्षा करे और नियमानुसार व्यय करें। जिलाधिकारी ने आकस्मिक/आपातकालीन सेवा में सी0एम0ओ0 को निर्देश दिया कि रणनिति बनाकर समुचित व्यवस्था कराये। जिलाधिकारी ने समस्त एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिया कि गर्भवती माताओं का पंजीकरण बढ़ाना है, सभी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण की जॉच करना और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाये मुहॅया कराना है, जटिलता से ग्रसित महिलाओं की पहचान करना तथा प्राथमिकताओं के आधार पर उन्हे चिकित्सा सुविधा दिलाना, साथ ही चिन्हित समस्त गर्भवती महिलाओं का खाता खुलवाने का निर्देश दिया। रख-रखाव व्यवस्था नियमित टीकाकरण राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियन्त्रण कार्यक्रमों आदि की गहन समीक्षा की। उन्होने उपस्थित सभी एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिया कि अपना-अपना कार्य योजना बनाकर कार्य कराये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, सी0एम0ओ0 डा0 सतीश सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, प्रबन्धन इकाई श्री सत्य प्रकाश, जिला लेखा प्रबन्धन अनुराग मोडावल डी0सी0पी0एम0 अरविन्द एवं समस्त एम0ओ0आई0सी0, एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट