बजरंग शिक्षण संस्थान को मिली 8वीं तक मान्यता

जौनपुर सरपतहां थाना क्षेत्र पट्टीनरेंद्रपुर भिवरहाँ बजरंग शिक्षण संस्थान को मिली कक्षा 8 तक की मान्यता के बाद खुशी जताते हुए अध्यापक और बच्चों के चेहरे पर खुशियों की लहर दौड़ पड़ी और इस खुशी के मौके पर पूरे विद्यालय परिवार ने पन्नी बंद करो तथा पालीथीन का उपयोग न करने का शपथ ग्रहण किया इस विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा है कि पालीथीन हमारे पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है इसको बंद करना अनिवार्य है इससे जो है हमारी मिट्टी का उपजाऊपन नष्ट होता जा रहा है जो ह्यूमस होता है जो कि पौधों के लिए अति आवश्यक होता है वह सब नष्ट हो जा रहा है इसलिए हमें पॉलीथिन का बहिष्कार करना चाहिए बजरंग शिक्षण संस्थान के प्रबंधक जय प्रकाश मिश्रा ने सब को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने पर्यावरण को बचाना चाहिए हर हाल में बचाना चाहिए और हम सब पालीथीन  का उपयोग बिल्कुल न करें विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रमणि मिश्र सहायक टीचर बृजेश मिश्रा प्रभावती सिंह अभिषेक सिंह धीरज मिश्रा विकास मिश्रा अर्पिता सिंह अलका मिश्रा आदि ने पालीथीन बहिष्कार शपथ ग्रहण की और दूसरी तरफ विद्यालय को कक्षा 8 तक की मान्यता प्राप्त होने के नाते खुशियां बढ़ गई है पहले विद्यालय को एक LKG से लेकर 5 तक की मान्यता थी। 27 नवंबर 2017 में बजरंग शिक्षण संस्थान को शिक्षा विभाग के द्वारा कक्षा आठवीं तक मान्यता दे दी गई है और यह विद्यालय दिन प्रतिदिन प्रगति की ओर अग्रसर है।

बजरंग शिक्षण संस्थान को अग्रेषित करने में जयप्रकाश सिंह इंद्रमणि सिंह भानु प्रताप मिश्रा जी का बहुत बड़ा योगदान है धीरे-धीरे यह विद्यालय हाईस्कूल की मान्यता को प्राप्त करेगा और अभिभावक तथा बच्चों और अध्यापक बीच में शिष्य और गुरु के बीच में गहरा नाता बना हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट