हम सभी को एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों का पालना करना होगा - दिनेश कुमार यादव दादा युवा समाजसेवी

भदोही ।। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को देशभर में जनता कर्फ्यू के समर्थन का आहवान किया है। ऐसे में हम सभी को एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी के निर्देशों की पालना करनी होगी। कोरोना वायरस के प्रति सावधानी बरतने और इससे बचाव की अपील करते हुए भदोही जनपद के सुरियावां क्षेत्र के युवा समाजसेवी दिनेश कुमार यादव उर्फ दादा यादव  ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को देशभर में जनता कर्फ्यू के समर्थन का आहवान किया गया है। ऐसे में केवल अपातकालीन सेवाओं वाले लोगों को छोड़कर अन्य किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के समर्थन की अपील करते समाजसेवी दिनेश कुमार यादव उर्फ दादा ने कहा कि इसलिए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए यशासंभव घरों में ही रहें। समाजसेवी दिनेश कुमार यादव उर्फ दादा ने जनता कर्फ्यू के समर्थन में क्षेत्रवासी,जनपद वासी,प्रदेशवासिय,देशवासियों से भी अपील की है कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक अपने घरों से बाहर न निकले। 22 मार्च को किसी भी कामकाज के लिए घरों से बाहर न जाएं, भीड़ भाड़ से बचते हुए घर में रहकर ही अपने कामकाज निपटाने की कोशिश करें और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने में सहयोग करें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे। अपनी व दूसरों की सुरक्षा का दायित्व खुद लें और जनहित में सहयोग करें।  कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए है। इससे डरने व घबराने की जरूरत नहीं है। जरूरत केवल सावधानी बरतने की है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट