शुरू हुआ सड़क मरम्मत का कार्य

 रामपुर(जौनपुर): जमालापुर-बाबतपुर व भदोही तिराहे की उखड़ी सड़क को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। कुछ ही समय पूर्व बनी यह सड़क बरसात के साथ ही जगह-जगह से टूट गई, जिसे जागरण ने 'बरसात के साथ ही उधड़ गई 90 लाख लागत से बनी सड़क' शीर्षक के साथ 28 जुलाई के अंक में विस्तार से प्रकाशित किया। खबर प्रकाशित होने के बाद शनिवार को पीडब्ल्यूडी का अमला सड़क पर उतर निरीक्षण करने के साथ ही ठेकेदार को भी चेतावनी दी। साथ ही गड्ढे में तब्दील हुई सड़क का मरम्मत कार्य शुरू कराया। एक किलोमीटर की सड़क को बनाने में 90 लाख रुपये का भारी-भरकम बजट तो खर्च कर दिया गया, लेकिन कुछ ही दिनों की हुई बरसात में सड़क टूट गई। हाल ही में बनी सड़क के टूटने से पीडब्ल्यूडी में व्याप्त भ्रष्टाचार का एक बार फिर खुलासा हुआ। इस बार बनाई जाने वाली सड़क मानकों के अनुरूप बनाने के लिए ठेकेदार को सख्त चेतावनी दिया गया है। गड्ढामुक्त अभियान के तहत सड़कों को बनाने में बरती गई लापरवाही की वजह से तमाम स्थानों पर सड़कें उधड़ने लगी हैं, जिसमे सबसे खराब स्थिति ग्रामीण सड़कों की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट