कोरोना से बेख़ौफ़ प्रधान ,सैकड़ों लोंगो की भीड़ जुटाकर मनाया जन्मदिन

सुइथाकला ,जौनपुर-

विकासखंड सुइथाकला के ग्रामसभा मदारीपुर भेला के प्रधान अजय कुमार,ने  प्रधानमंत्री के सोशल डिस्टनसिंग और जनता कर्फ़्यू  की अपील और योगी आदित्यनाथ की लोगों से दूरी बनाने की अपील के बावजूद कोरोना वायरस से भी बेख़ौफ़ होकर 21 मार्च शाम को सैकडों की भीड़ के साथ अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया। यह एक प्रधान की ऐसे वक्त में नैतिकता नहीं कही जा सकती। 


22 मार्च को लोगों की जान की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए  पूरे देश से प्रधानमंत्री मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान और अपील किया, लेकिन प्रधान को शासन प्रशासन का भी न कोई न तो डर है और न तो आम जनता के जान की कोई परवाह है ।प्रधान को अपनी शान शौक़त की ज्यादा फिक्र है लेकिन उन तमाम मासूम जिंदगियों की जरा सी फिक्र नही है ।गांव के जिम्मेदार पद पर होते हुए भी उन्होंने कोरोना वायरस के देश पर घोर संकट की भी परवाह नहीं की। जबकि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी दूसरे चरण पर है ।इन्होंने सारे नियम कानून को दरकिनार करके देश की जनता की जान को जोखिम में डाल दिया है देखना ये है कि शासन और प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है। सरकार 24 घंटे तमाम उपायों में लगी है जिससे इस महामारी के संक्रमण को भयंकर रूप धारण होंने से पहले ही रोका जा सके और प्रधान अपनी शान में मस्त लोगों की समस्याओं से लापरवाह। निश्चित रूप से जिलाधिकारी को इस मामले पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करते हुए एक नजीर पेश की जानी चाहिए जिससे जिले में कानून व्यवस्था बनी रह सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट