नहर पर पड़ी मिट्टी को हटाने फरसा ले उतर गए प्रधान संजय श्रीवास्तव

भदोही । जनपद के सुरियावा क्षेत्र के ग्राम-कुसौडा के ग्राम प्रधान संजय श्रीवास्तव की जितनी प्रशंसा की जाय उतनी ही कम है नहर विभाग के लापरवाही नही देख सके सुरियावा -पाली मार्ग पर  प्राथमिक विद्यालय कुसौडा के लिए एक मात्र सड़क है जिस पर नहर विभाग के लापरवाही से कितने लोग उस सड़क पर गीर कर चोटिल भी हो चुके है हाल में ही उस सड़क पर एक ब्यक्ति गिरकर फिसल गया जिससे उसको काफी चोट लगी नहर विभाग की लापरहवाहि यह था जब नहर की सफाई हो रही थी तो नहर की माटी सड़क पर गिरा दिया गया बरसात के मौसम में जबकि खड़ंजा लगा है उस खडंजा पर ही  नहर की माटी गिरा दिया गया था जब यह सूचना गांव के ही परमेन्द्र गौतम ने ग्राम प्रधान संजय श्रीवास्तव को दिए इस समस्या को सुनते ही ग्राम प्रधान संजय श्रीवास्तव ने स्वयं फरसा लेकर भीड़ गये जिससे माटी को हटाने लगे ये सब गांव के लोग देखते ही ही भारी संख्या में भीड़ जुट गयी यहा तक कि संजय श्रीवास्तव अखिल भारतीय प्रधान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भी है इनके सरल स्वभाव ,सामाजिक कार्यो की प्रशंसा होने लगी पूर्व में सुरियावा ब्लाक के प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भी रह चुके है गॉव के अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इनके कार्य से गाँव मे काफी विकास की गयी ,डब्बल ने कहा है कि सरकारी योजनाए घर- घर पहुचे हमेशा सोच बनी रहती है प्रधान संजय श्रीवास्तव के इस कार्य से खुशी का माहौल ब्याप्त रहा इस मौके पर,अजय श्रीवास्तव,डब्बल श्रीवास्तव,हिमांशु, सभापति, नीरज गुप्ता,बीरेंद्र गौतम,माने, परमेंद्र गौतम,पवन उपाध्याय,रवि कुमार आदि लोग उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट