कल्याण पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला , की थी विदेश यात्रा

पूरी बिल्डिंग के लोगों को होम कोरंटाइन, लगा ठप्पा

कल्याण ।। पूरे विश्व मे कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 28 हजार के पार जा चुका है वहीं भारत में अब तक 933 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं तथा 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कल्याण पूर्व में शनिवार को एक और पॉजिटिव रोगी मिलने से कल्याण में कुल रोगियों की संख्या 8 हो चुकी है।

कल्याण पूर्व में विदेश से आया एक व्यक्ति कोविड-19 कोरोना से संक्रमित पाया गया।शनिवार दोपहर में पूरी बिल्डिंग को  बंद कर प्रत्येक निवासी के हाथ में मुहर लगाकर होम कोरंटाइन किया गया है जिसमे 150 से 200 लोगों का समावेश है। कोरोना बाधित मरीज मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय नगरसेविका शीतल मंढारी व उप विभाग प्रमुख सुमेध हुमने ने परिसर का दौरा किया तथा मनपा की सहायता से जंतु नाशक औषधि तथा अन्य कीटनाशकों का छिड़काव किया गया तथा परिसर में धुँआ भी किया गया और पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया।

नागरिकों से यह आह्वाहन है कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें तथा अपने घरों में रहें जिससे इस गंभीर बीमारी को फैलने से रोका जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट