सब्जियों और मास्क के दाम में लगी आग ,जनता हुई लाचार ,जिला प्रशासन के लिए कालाबाजारी को रोकना चुनौती का विषय

सुइथाकला ,जौनपुर-थाना सरपतहां अंतर्गत समोधपुर बाजार में सब्जियों और मास्क ,सेनेटाइजर के दाम आसमान को छू गए हैं ।मुनाफाखोरों की कालाबाजारी चरम सीमा को पार कर गई जिससे समोधपुर बाजार की जनता इसके विरोध में सड़कों पर उतर आई।लोगों ने बताया कि आम जनता से सब्जियों ,मास्क और सेनेटाइजर के दामों में मनमानी वसूली की जा रही है जिससे गरीब और मध्यम श्रेणी के लोग इसकी मार झेल रहे हैं ।जनता का आर्थिक शोषण किया जा रहा है।हरी मिर्च 160 रुपये किलो, आलू 35 रुपये किलो ,कद्दू 20 रुपये किलो तथा टमाटर 80 रुपये किलो के भाव से बेचे जा रहे हैं जो कि सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य का कई गुना है ।जो मास्क 8-10 रुपये में बेचना चाहिए उसे 70 से लेकर 80 रुपये में बेचा जा रहा है ।चीनी 50 रुपये किलो में बेची जा रही है ।सेनेटाइजर की कीमत में भी कई गुना बढ़ोतरी करके आम जनता   के घर में डाका डाला जा  रहा है ।यह प्रशासन के लिए भी एक चुनौती का विषय बना हुआ है कि इसके लिये प्रशासन द्वारा कौन से ठोस कदम उठाये जा सकते हैं और मनमानी वसूली पर रोक कैसे लगाई जाती है ।कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करने वालों पर क्या कार्रवाई की जाती है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट