सोलर लाइट से जगमग होंगी विधानसभा क्षेत्र की बाज़ारें

24 लाइटो का हुआ उद्घाटन 

खुटहन ( जौनपुर)  30 जुलाई 

 रामनगर गाँव मे सोमवार को विभिन्न बाजारो मे बिधायक निधि से एबीएस कंपनी के द्वारा लगायी गई दो दर्जन सोलर हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन क्षेत्रीय बिधायक रमेश मिश्रा ने किया। उन्होने कहा कि बदलापुर बिधान सभा की सभी छोटी- बड़ी बाजारे एक पखवाड़े के भीतर दूधिया प्रकाश से जगमगा उठेगा। जिसका आगाज इन 24 लाइटो के शुभारंभ के साथ शुरु हो गया है।

श्री मिश्र ने कहा कि बाजारो मे बिजली कटते ही अंधेरा छा जाता था। देर रात ऐसा होने से चोरी की घटनाओ मे भी इजाफा होने लगता है। उनकी इस समस्या को दूर करने के लिए प्रत्येक बाजारो मे तीव्र प्रकाश का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया जा रहा है। इसमे चार वल्व, चार पैनल और उतनी ही बैटरी लगी है। इसकी पांच साल गारंटी है। इसके भीतर खराब होने पर ठेकेदार द्वारा इसे पुनः नया लगाया जायेगा। ठेकेदार कही भाग न पाये। इसके लिए संपूर्ण का 5 प्रतिशत धन जमानत के तौर पर रोक लिया गया है।

उन्होने कहा कि बिधान सभा मे बदलापुर ब्लाक के बाद महराजगंज और बक्सा के भी़ बाजारो मे यह लाइटे लगवायी जायेगी। श्री मिश्र ने केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित उज्ज्वला गैस, किसानो की उपज का समर्थन मूल्य बढ़ोत्तरी, कृषि यंत्रो पर 90 फीसदी तक की छूट आदि का खूब बखान किया। इस मौके पर गंगा प्रसाद सिंह, विश्वनाथ तिवारी, दिव्य प्रकाश सिंह, दिलीप गुप्ता, दयाराम उपाध्याय, मोहन गुप्ता, दुर्गेश तिवारी, राहुल सिंह, अजय सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष पंकज मिश्र व संचालन अवधेश यादव ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट