मदनपुरा और लोहता क्षेत्र सील पूरा इलाका दो दिन के लिए क्वारंटाइन

 वाराणसी में कोरोना संक्रमित तीन नये मरीज मिले है तीनों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आया है शुक्रवार देर रात इसकी पुष्टि होते ही जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया संंक्रमित मरीजों में दो लोहता और मदनपुरा के हैं तीसरा हैदराबाद का रहने वाला है। वह तब्लीगी जमात से लौटकर मिर्जापुर होते हुए वाराणसी आया है संक्रमित दो जमाती पांडेयपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती हैं वहीं लोहता निवासी युवक को बीएचयू अस्पताल में भरती कराया गया जहां से उसे दीनदयाल अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही थी शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीबी सिंह ने बताया कि इन तीनों को मिलाकर वाराणसी में कुल पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है। जिसमें पहला मरीज ठीक हो चला है उधर सुरक्षा कारणों से जिला प्रशासन के निर्देश पर मदनपुरा और लोहता क्षेत्र को शुक्रवार देर रात से ही दो दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया  दोनों इलाकों में जाने वाले मार्गो पर नाकाबंदी कर दी गई। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार इन दोनों इलाकों में लॉकडॉउन का सख्ती से पालन कराया जायेगा  वाराणसी के जिन दो जमातियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है उनके पूरे परिवार को मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा  अभी दोनों मरीजों के परिजनों को उनके घर पर क्वारंटाइन किया गया है। लोहता निवासी युवक मुरादाबाद के किसी मदरसे में अध्ययन करता है। वह लॉकडाउन में मुरादाबाद से बस से वाराणसी आया। बस में देवबंद मदरसा के भी सवार रहे हैदराबाद से आया युवक खुद ही जांच कराने पहुंचा था  जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि तब्लीगी जमात से लौटे अब तक 23 लोग सामने आए हैं तब्लीगी जमात से लौटे 10 और जमातियों का सैंपल भेजा गया है। उनके रिपोर्ट को मंगाया जा रहा है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट