संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 32

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट  

बिहार  पटना   कोरोना वायरस  से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है, जबकि इनमें शामिल मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा.कोरोना के कारण पति पत्नी हुए अलग. कोरोना के कारण गया में पति और पत्नी को अलग होना पड़ रहा है. गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने शनिवार को बताया कि एक अन्य व्यक्ति (37) के शुक्रवार देर रात्रि कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. डीएम ने बताया कि उक्त व्यक्ति को उसकी पत्नी से पृथक किया गया है जो पूर्व में कोरोना संक्रमित पाई गई थी.मुंगेर में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केसशनिवार को भागलपुर के एक 65 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. यह मरीज यूके से भागलपुर आया था. राज्य में सबसे अधिक मामले मुंगेर से आए हैं, वह कतर से आया था इलाज के दौरान उसकी पटना एम्स में मौत हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मुंगेर के संक्रमित मरीज के संपर्क में 64 लोगों के आने की बात सामने आयी है. इसमें से 11 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. बताते चलें कि बिहार में सबसे ज्यादा मुंगेर में 7 पॉजिटिव केस मिले हैं. सीवान में 6, पटना में 5, गया में 5, गोपालगंज में 3, भागलपुर में 2, नालंदा में 2, लखीसराय में 1, बेगूसराय में 1 और सारण में 1 पॉजिटिव केस केस सामने आए हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट