इस शहर मे बाटे गए मोदी गमछा

सेवापुरी ।। कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को लोगो ने गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है । दरअसल पीएम मोदी के उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता से अपील की थी कि वे कोरोना वायरस से बचने के लिए गमछे का इस्तेमाल करे । पीएम मोदी की इस अपील के बाद अब वाराणसी मे शहरवासियो को विशेष मोदी गमछा गरीब जरूरतमंदो  को बांटे गए । आप को बता दे कि पीएम मोदी की अपील के बाद वाराणसी के केसरवानी समाज ने गरीब जरूरतमंदो को मोदी गमछा बांटा । जरूरतमंद लोगो के बीच मोदी गमछा बांट रहे केसरवानी समाज का कहना है कि वह देश के प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद गमछे वितरित कर रहे है । बता दे कि इस विशेष गमछे पर कमल का फूल बना हुआ है और उस पर मोदी गमछा लिखा हुआ है । गौरतलब है कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भाजपा जिलाध्यक्ष से कोरोना को लेकर फोन पर बातचीत की थी । जिसमे पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पर ज्यादा खर्च करने से बचने की सलाह देते हुए उसकी बजाय गमछा पहनने की अपील की थी । पीएम मोदी ने बातचीत मे कहा था कि मास्क ही पहना जाए यह आवश्यक नही है । आप बिना कोई खर्च के गमछे से अपना मुंह और नाक ढक सकते है । पीएम मोदी के इस अपील के बाद से ही वाराणसी मे गरीब व जरूरतमंदो के बीच गमछा बांटने की शुरुआत हो गई है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट