लाॅकडाउन में जन समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों नें खोला मोर्चा

राकेश यादव की रिपोर्ट

बछवाडा़ (बेगूसराय) ।। लाॅकडाउन के बीच आम जनों को उत्पन्न होने वाली समस्याओं को लेकर पंचायत समिति सदस्यों नें मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को प्रखंड पंचायत समिति के सदस्यों नें प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर बीडीओ डा० विमल कुमार से मुलाकात कर बताया कि कुछ डीलरों को छोड़कर लगभग सभी डीलरों के द्वारा सरकार द्वारा घोषित मुफ्त खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण नहीं किया जा रहा है ।  प्रखंड क्षेत्र में हजारों हजार ऐसे परिवार हैं जिन्हे राशन कार्ड नहीं मुहैया कराया गया है । ऐसे लोगों के समक्ष भी भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है । सीमा सील रहने के कारण फल सब्जियों व राशन दुकानदारों को भी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी । जनप्रतिनिधियों नें बताया कि बछवाडा़ का निकटतम बाजार दलसिंहसराय है सीमा सील रहने के कारण थोक खरीदगी बंद हो गयी है । बछवाडा़ के छोटे मंझोले दुकानों में दैनिक उपयोगी सामग्रियों का आभाव हो गया है । अति आवश्यक सेवाओं को बहाल रखने हेतु दुकानदारों एवं जरूरतमंदों को पास दिए जाने की मांग की गयी है । जनप्रतिनिधियों नें बीडीओ को समस्याओं से रूबरू कराते हुए बताया कि स्थानीय नीजी क्लिनिक को भी प्रशासन द्वारा दबावपुर्ण तरीके से बंद करा दिया गया है । और सरकारी अस्पताल में कोराना को छोड़कर किसी अन्य मरीजों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है , यह कहकर लोगों को बैरंग वापस लौटा दिया जाता है । कोराना महामारी को लेकर सरकार संवेदनशील है । सरकार नें पंचायत के मुखियाओं को पांचम वित्त आयोग की राशि भी उपलब्ध करा चुकी है बावजूद इसके क्षेत्र को लोगों को मास्क ,सेनेटाइजर , ग्लब्स ,साबुन आदि मुहैया नहीं कराया गया है। पंसस सदस्यों नें अबिलंब पंचायतों में सेनेटाइजिंग करने की मांग की। मौके पर उप प्रमुख सुशील कुमार मल्ली , पंसस सिकन्दर कुमार , जयकिशुन ठाकुर , अरविन्द कुमार झा, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट