प्रधान संघटन के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने प्रधान साथियों को किया धन्यवाद ज्ञापित

भदोही ।। भदोही जनपद के ग्राम प्रधानो ने कोरोना जैसी भयंकर महामारी से लड़ने के लिए एक माह का मानदेय मुख्यमंत्री आपदाकोष ( कोविड 19) में जमा करने की एक पहल  पिछले हप्ते  शुरू की थी।  जिसमे भदोही जनपद  के सुरियावां , ज्ञानपुर,भदोही  ब्लाक के सौ प्रतिशत भुगतान के साथ कुल लगभग 97 प्रतिशत प्रधानों द्वारा करीब 17 लाख रू से अधिक   भुगतान मुख्यमंत्री राहतकोष में जमा हो चुका है।  ज्ञात हो कि 7 अप्रैल को अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने भदोही समेत प्रदेश के सभी जिलो के प्रधानों से अपने एक माह के मानदेय को  मुख्यमंत्री आपदाकोष  में दान करने हेतु आह्वाहन किया था।जिसपर सर्वप्रथम भदोही प्रधानसंघ के जिलाध्यक्ष अमित उपाध्याय ने अपने सभी ब्लाकअध्यक्ष  यथा- अभोली से जगतम्बा प्रसाद शुक्ला, औराई -अमरजीत यादव, भदोही -अमरबहादुर सिंह, सुरियावां-चंद्रशेखर यादव, ज्ञानपुर - रमेश यादव, डीघ-अजित सिंह के साथ के साथ सक्रियता दिखाते हुए आठ अप्रैल को अपनी सहमति पत्र जिला प्रशासन को दे दिया। जनपद के सभी प्रधान बड़ी उत्सुकता के  साथ अपने सरकारी खाते से भुगतान ट्रांसफर के अभाव में  अपने पास से कैश जमा किये।  लॉक डाउन में  कैश लेकर rtgs करने तक जिलापंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर ado पंचायत व सेक्रेटरी की भूमिका काफी सरहनीय रही। प्रदेश उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने समस्त प्रधान साथियों को इस नेक काम की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तरप्रदेश के करीब पचास प्रतिशत प्रधानों द्वारा दस कडोर रू मुख्यमंत्री आपदाकोष  में अबतक जमा किया जा चुका है। बाकी सौ प्रतिशत प्रधानों का भुगतान 2-3 दिन में हो जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट