मोबाइल विलेज फ्लू स्क्रीनिंग टीम ने मरीजो की जांच व थर्मो स्केनिंग की

वाराणसी, हरहुआ ।। पीएचसी हरहुआ द्वारा मोबाइल विलेज फ्लू स्क्रीनिंग टीम के चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा 14 गांवो में 432 मरीजो का स्वास्थ्य जांच व 209 का थर्मो स्क्रीनिंग किया। पीएचसी प्रभार राकेश कुमार सिंह के अनुसार 60 वर्ष के ऊपर के लोगो की सर्दी,खांसी, गले मे खराश, बुखार व बाहर से आये लोगो का स्वास्थ्य जांच किया। "सुमन के" के तरीके से हाथ धुलाई ,गमछे व मास्क के प्रयोग, सोशल डिस्टनसिंग की जानकारी सहित 14 दिनों तक क्वारनटाइन अकेले रहने की सलाह दी। "आरोग्य सेतु एप" के तहत 2936 को इंसटाल कराया जा चुका है। टीम में डॉ0 आर के सिंह, डॉ0 विनोद मौर्य,डॉ0 राजकुमार, डॉ0नदीम अली, डॉ0 राहुल आनन्द , डॉ0 विग्नेश सिंह सहित पैरा मेडिकल स्टाफ शामिल रहे। वहीँ पीएचसी सेवापुरी के प्रभारी डॉ0 रामाशीष की चार टीमो ने 195 लोगो की थर्मल स्केनिंग के साथ -साथ10 मरीजो सहित खांसी,बुखार व सांस के 4 जटिल मरीजो की जांच किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से डॉ0 रामाशीष, डॉ0 ज्योतिभूषन ,डॉ0 सूर्यप्रकाश डॉ0 युवराज सिंह, डॉ0 मिथिलेश सहित आठ पैरा मेडिकल स्टाफ जांच अभियान में शामिल रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट