पैसे निकालते समय सीएसपी संचालक पर लगा ठगी का आरोप

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट

जमुई, झाझा ।। सीएसपी संचालक पैसे निकासी करते वक्त चुना लगा कर उनके पैसे को अपने जेब में भर रहा है  मामला  प्रखंड क्षेत्र  के बरमसिया का जहाँ अनपढ़ गरीब का पैसे का हकमारी धोखे से किया जा रहा है 09 अप्रैल को समीम अंसारी जो धोबियाकुर का निवासी है वो ग्राहक सेवा केंद्र चितोचक में जिसकाid नम्बर है38801446 है वहाँ पैसा निकालने गया पीड़ित से अंगूठा फिंगरप्रिंट स्कैनर से लिया गया और उसके पैसे की निकासी संचालक आभा वर्णवाल के द्वारा कर दिया गया परंतु पैसा पीड़ित को नही दिया और कहा कि पैसा  आपके खाते में नही है वही पीड़ित ने स्टेट बैंक झाझा के प्रबंधक को लिखित शिकायत दिया गया जिसमें प्रबंधक के द्वारा जांच किया गया तो देखा कि 09 अप्रैल को समीम अंसारी के खाते से निकासी की गई जिससे प्रबंधक आग बबूला हो गये और कार्यवाही का भरोसा दिया,इस तरह का दो मामला उस दिन का है इस तरह कितने लोग ठगी का शिकार हुए । जबकि नियमतः एक स्थान पर दो csp नही होना चाहिये उसके बाद भी नियम को दरकिनार कर दो csp का संचालन एक ही भवन में हो रहा है तथा ये csp ततवाडीह के नाम पर है और बरमसिया में चलाया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट