विधायक निधि से खड़ंजा निर्माण व विधुतीकरण का कार्य तेज गति से शुरू

बदलापुर(जौनपुर) विधानसभा के अंतर्गत विधायक निधि से खड़ंजा निर्माण का कार्य क्षेत्र के विभिन्न गॉवों में कराया गया। रूपचंदपुर में अरविंद सिंह के घर से पृथ्वीपाल सिंह के घर तक 500 मी ०। नौरंगाबाद में बरखुपाल के घर से ईशनरायण शुक्ला के घर तक 700 मी०। कमालपुर में लालता तिवारी के घर के चकरोड से लालबिहार मिश्र के घर तक संपर्क मार्ग पर मिट्टी एवं खड़ंजा निर्माण कार्य। चंदापुर में रामसामुझ सिंह के घर से नीरज सिंह के पाही तक संपर्क मार्ग पर मिट्टी एवं खड़ंजा निर्माण कार्य। कराया गया। विकास कार्य के लिए संकल्पित बदलापुर विधानसभा के चारो तरफ अपनी निधि का सदुपयोग करते हुए जनता के अपेक्षाओं पर खरा उतरने का लगातार प्रयासरत रहूंगा। आप सभी का जनसमर्थन, सहयोग लगातार मिलते रहने से विकास कार्यों में तेजी से आगे बढ़ता रहूंगा।बदलापुर विधानसभा के नाभिपुर ग्रामसभा में सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकरण कार्य का उद्घाटन किया गया। इस योजना के तहत पूरे गांव तथा बदलापुर के  सभी गाँवों में 6 महीने के अंदर विधुतीकरण के माध्यम से हर घर बिजली पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार संकल्पित है। जिसके लिए हमारे विधानसभा में बड़ी तेजी से कार्य चल रहा है।सुरेश चौहान प्रदीप तिवारी आदि उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट