वसीटा परिवारों द्वारा लॉक डाउन में जरूरतमंदों की मदद

सुजीत श्रीवास्तव

कल्याण:-लॉक डाउन के दौरान कोरोना के साथ साथ पुलिस की डंडे की डर से लोग घर में ही रहना उचित समझ रहे है। लेकिन आज भी ऐसे लोग देखे जा रहे  है जो लॉक डाउन के दौरान डिस्टेंस का पालन करते हुए भूखे लोगों तक खाना पहुंचाने का काम बखूबी कर रहे है। गरीब व जरूरत मंद लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए दानवीर लोग मास्क, सेनेटाइजर,हैंड ग्लोब्स सहित अन्य जरूरी सामान भी बाट रहे है।यहां तक कि दोनों वक्त का खाना प्रतिदिन उनके घर पहुंचा रहे है। इन दानवीरों की वजह से गरीब लोगों के घर में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सो रहा है।  उल्हासनगर चार स्थित वसीटा कॉलोनी के रहनेवाले ने एक अजीब मिसाल पेश किए है,उन्होंने परिसर में रहनेवाले सैकड़ो गरीबो को अपने परिवार की तरह समझ रहे है और वह प्रतिदिन दोनो समय का खाना, सहित अन्य जरूरी सामान घर घर पहुंचाने का काम करवा रहे है। रवि वसीटा के मार्गदर्शन में नितिन वसीटा, राहुल खेटला, बाबू वसीटा,रमेश वसीटा,संजू वसीटा और कुणाल द्वारा अथक प्रयास द्वारा गरीबों को प्रतिदिन खाना खिलाने व घरेलू उपयोगी समान पहुंचाने का काम कर रहे है।रवि वसीटा ने बताया कि आज कल देख रहा हूँ बहुत से लोग गरीबों को खाना खिलाने का काम कर रहे है लेकिन फोटो खिंचवा कर सोसल मीडिया या पेपर के माध्यम से प्रसिद्धि पा रहे है। बता दें कि अगर जो भी महानुभाव गरीबों या जरूरत मंदों को खाना खिलाने का काम कर रहे है उनके जैसा पुण्यवान व्यक्ति कोई नहीं है।लेकिन फोटो खिंचवाकर लोगों को बताना जरूरी नहीं होता है। इस कार्य से कुछ गरीब स्वाभिमानी लोग अपने आप को अपमानित महसूस करते है। लेकिन उनकी मजबूरी है कि वह इस समय लोगों से मदद ले रहे है। हमारा सभी दानवीरों से यह आग्रह है कि कृपया उन गरीब लोगों का फोटो सोशल मीडिया या पेपर में प्रकाशित न करवाये जिससे की उन्हें अपमान महसूस न हो।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट