नगर विकास मंत्री गिरीश यादव ने की बैठक

भदोही । राज्य मंत्री नगर विकास अभाव सहायता एवं पूर्नवास गिरीश चन्द्र यादव ने विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक कर निर्देश दिये कि अपने-अपने नगर पंचायत/नगर पालिका क्षेत्रों के प्रत्येक वार्डो में बेहतर ढंग से साफ-सफाई का कार्य कराये, साथ ही 02 अक्टूबर 2018 तक ओ0डी0एफ0 भी कराये। व्यक्तिगत शौचालय के लिए 20 हजार रूपये प्रत्येक शौचालय के लिए देना है। सरकारी जमीनो का चिन्ह्किरण कराना है और सूची जिला प्रशासन की उपलब्ध कराना है कि सभी कार्य कम्प्युटराईज कराना है। नामान्तरण अधिकतम 50 दिन के अन्दर अवश्य कराना है उससे अधिक समय होने पर अधिशासी अधिकारियो पर कार्यवाही की जायेगी। पार्को एवं तालाबो का सुन्दरीकरण के लिए 20  लाख का प्रस्ताव शासन को भेजवाये, महापुरूषो की प्रतिमाओं की प्रतिदिन साफ-सफाई के साथ महापुरूषो की मूर्ति पर छतरी लगवाये, सभी कार्य ई-टेंन्डरिग से कराये, 14 वित्त आयोग प्राप्त धनराशि का ई-टेन्डिरिग कराकर कार्य को प्राथमिकता से मानक व गुणवत्ता के अनुरूप कराये। सरकार की जो भी योजनाये है, उसको प्राथमिकता से कराये। सरकार का धन अनावश्यक व्यय न करे, जो कार्य कराये जा रहे है, उसका स्थलीय निरीक्षण मैं स्वयं करूगा, यदि कही कमी मिली तो सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी के खिलाफ शख्त कार्यवाही की जायेगी। साथ ही यह भी कहे कि सभी नगरो में अधिशासी अधिकारी लग कर प्लास्टिक मुक्त कराये। बैठक में सी0एन0डी0एस0 के प्राजेक्ट मैनेजर के अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये।        इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, अपर जिलाधिकारी रामसिंह वर्मा, विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक, भाजपा के पदाधिकारी प्रदीप सिंह, एवं समस्त अधिशासी अधिकारी, उपस्थित रहे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट