डीएम संबोधित मांग पत्र पूर्व विधायक जाहिद वेग ने एसडीएम को सौपा

भदोही ।। पूर्व विधायक जाहिद बेग ने शनिवार डीएम संबोधित पत्र एसडीएम आशीष कुमार मिश्र को 6 सूत्री मांग पत्र सौपते हुए 21 अप्रैल से कालीन उद्योग में विभिन्न कार्य सहित किसान हित में आवश्यक मांग किया है।पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कहा गया था कि जिस जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या शून्य होगी वहां सशर्त छूट दिया जायेगा।जनपद में प्रशासन के महत्वपूर्ण योगदान के चलते कोरोना  संक्रमण की संख्या शून्य है।ऐसे में विश्व विख्यात कालीन नगरी भदोही के कालीन उद्योग के लाखो बुनकर मजदूरो के हितो को देखते हुए कालीन कंपनी सहित बुनाई, कटाई, पेचाई आदि कार्य की अनुमति दिया जाय।इसके अलावा छोटे दुकानदारो को भी शर्तों के आधार पर दुकान खोलने की अनुमति दिया जाय।पूर्व विधायक  ने किसान हितो की बात रखते हुए भी मांग किया कि फसल की कटाई का कार्य लगभग पूरा हो गया है।मनरेगा का कार्य शुरु कराया जाय।सभी गरीबो को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 15 किलो गेहूं, 10 किलो चावल प्रति युनिट मुफ्त दिया जाय चाहे किसी के पास राशन कार्ड हो अथवा ना हो।इसके अलावा सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलो में निशुल्क प्रवेश व शिक्षा दिया जाय।किसानो के फसल जो ओला वृष्टि व छुट्टा पशुओं के चलते 50 प्रतिशत नुकसान को देखते हुए फसलो का समर्थन मुल्य बढाया जाय।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट