पालघर हत्याकांड में दोषियों को मिलेगा कठोर दंड - सीएम उद्धव ठाकरे

मुंबई ।। पालघर जिले के कासा पुलिस स्टेशन अंतर्गत गडचिंचले गाँव मे दो संतो की हत्या को इस कदर पेश किया गया कि हत्या करनेवाले लोग उन्हें चोर समझकर मारपीट रहे थे ऐसा दर्शाया गया जबकि वायरल वीडियो से यह स्पष्ट हो गया कि यह सब पुलिस की नजरों के सामने हुआ और पुलिस मूक दर्शक बन साधुओं की मौत का तमाशा देखती रही और बेरहमी से गाँव के लोगो ने उन साधुओं की हत्या कर दी उनकी हत्या के बाद महाराष्ट्र के सीएम ने ट्वीट कर कहा कि हत्यारो को कड़ी कार्यवाई की जाएगी वही जनता में इस घटना को लेकर आक्रोश है और उन्होंने हत्यारे गाँववालो को फाँसी की सजा देने की मांग की है ।

बता दे कि मुंबई कांदिवली पूर्व के रहने वाले जूना अखाड़ा के सुशील गिरी महाराज (35), चिकने महाराज कल्पवृक्ष गिरी (70) व नीलेश तेलगडे (30) गुरुवार की रात अपनी ईको कार से सूरत जा रहे थे। इस दौरान कासा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के गडचिंचले गांव में कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी रोक दी। तीनों गाड़ी में ही बैठे थे कि गांव वालों ने उनकी गाड़ी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। कुछ लोगों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और डंडे व पत्थरों से पीटने लगे उनकी गाड़ी को पलट दिया कुछ समय पश्चात वहां पर पुलिस का एक दल भी आ पहुचा और उन्होंने साधुओं को उन आततायी ग्रामीणों के चंगुल से बचा लिया पुलिस को देख साधुओं ने भी राहत की सास ली परंतु कुछ ही समय पश्चात उन बेरहम गाँववालो ने साधुओं की लाठी व डंडे से पिटाई शुरू कर दिया जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ उस वीडियो में यह साफ दिख रहा था कि साधुओं ने खुद की जान बचाने के लिए पुलिस के पीछे भी छिपने का प्रयास किया पर पुलिस ने उन्हें उन खून के प्यासे गाँववालो के हवाले छोड़ दिया और पुलिस की नजरों के सामने ही उन गाँववालो ने साधुओं को मौत के घाट उतार दिया वही इस घटना को कुछ लोगो ने चोरी का भी प्रारूप दिया उनका कहना था कि गाँववालो ने उन्हें चोर समझकर मारा था पर हकीकत क्या थी यह तो कोई भी नही जानता है फिलहाल इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाई करने की मांग देश के कोने कोने से उठ रही है ।

इस घटना के प्रकाश में आने के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर भी आग की तरह फैला और लोगो का गुस्सा फूट पड़ा उन्होंने संतो की निरापराध हत्या करनेवाले हत्यारे गाँववालो को कड़ी सजा देने की मांग की वही कुछ लोगो ने तो ऐसे हत्यारो को फाँसी की भी सजा देने की मांग की है उनका कहना है कि इससे पूर्व भी इन्ही गाँववालो ने एक डॉक्टर पर भी हमला किया था उस वक्त भी यह कहा गया था कि इन लोगो ने डॉक्टर को चोर समझा था हालांकि उस समय डॉक्टर की किसी तरहजान बच गयी थी पर उसके बाद फिर यह मामला और अबकी तो इन्होंने सारी सीमाएं ही पार कर दी वही इस घटना की महाराष्ट्र के सीएम ने भी निंदा की है और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनपर सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट