पीनेवालों के लिए खुशखबरी महाराष्ट्र में जल्द खुल सकती है शराब की दुकानें

मुंबई।। कोरोना वायरस के प्रसार के को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसमें जरुरी चीजों की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकाने, कारोबार बंद है। इस बीच अब खबर आ रही है कि राज्य में जल्द ही शराब की दुकानें खुल सकती है। इस बात की जानकारी कुछ प्रमुख खबरों के सुत्रो से मिला

CIABC उन्होंने पत्र में लिखा था कि, जिस रिटेलर को 2019-20 के लिए रिटेल लाइसेंस दिए गए थे, उसे 30 जून 2020 तक बढ़ाना चाहिए. वहीं जो क्षेत्र कोरोना वायरस हॉटस्पॉट के बाहर है वहा शराब की दुकाने शराब की दुकाने 15 अप्रैल से 15 मई तक सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक, 15 मई से 15 जून तक – सुबह 11 बजे से रात 11 तक और 15 जून के बाद सामान्‍य समय के अनुसार खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए इसी प्रकार शराब की दूकान पर एक ही समय दो से ज्यादा ग्राहकों को शराब बेचने कि अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए दुकानदारों को ग्राहकों को खड़े होने के बाहर सर्कल मार्किंग करनी चाहिए. बता दें कि, कोरोना वायरस से राज्य में अब तक 232 लोगों ने अपनी जान गवाईं है. जबकि 4666 लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हुए है. इसमें सबसे ज्यादा मामले राज्य की राजधानी मुंबई में है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट