भाकपा माले के स्थापना दिवस पर जगह जगह किया गया झंडा रोहण


जमुई, चकाई ।। दिनांक 22अप्रैल को भाकपा माले के 51वें स्थापना दिवस के अवसर पर चकाई प्रखंड के सभी संगठन के इलाके में पार्टी का झंडा अपने घरों मेंपार्टी कार्यकर्ताओं ने लगाया तथा सगदनीडीह पार्टी कार्यालय में झंडा तथा डढवा पंचायतके कोरिया गांव में सोशल डिसटेंश का ख्याल रखते हुए पार्टी का झंडा लगाकर संकल्प पाठ किया गया वहीं सगदनीडीह पार्टी कार्यालय में फहराया गया, चकाई पार्टी कार्यालय में प्रखंड सचिव कामरेड मनोज कुमार पाण्डेय ने झंडा लगाकर संकल्प लिया ।

आज भाकपा माले जन्म के 51वें वर्ष पूरे हो गये तथा सर्वहारा के महान नेता कामरेड लेनिन का 150जन्म दिन भी है ।जनता का स्वार्थ ही पार्टी का स्वार्थ है का संकल्प लिया गया ।प्रखंड सचिव कामरेड मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज हम पार्टी का 51वां स्थापना दिवस वैसे समय में मना रहे हैं जब पूरी दुनिया कोरोना वाइरस महामारी से जूझ रहा है वहीं लाॅकडाउन के वजह से गरीबों के सामने भुखमरी की समस्या आ खडी है केन्द्र एवं राज्य सरकार फेल नजर आ रही है वहीं इस वक्त पूरे देश में साम्प्रदायिक विभाजन करना चाहती है जो कि किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जायेगा ।भाकपा माले नयी क्रान्तिकारी विचारधारा का स्तंभ है जिसे और मजबूत बनाने का प्रयास किया जायेगा हजारों की तादाद में साथियों ने कुर्बानी देकर भी साम्यवाद का ध्वज बुलंद रखने की हिम्मत किया है जिसे और मजबूत बनाने की जरूरत है ।स्थापना दिवस डढवा पंचायत, सगदनीडीह पार्टी कार्यालय, में संकल्प पाठ किया गया वहीं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाकर मनाया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट