अखाड़ा के सभी साधु संतों के साथ महाराष्ट्र कुच करेंगे - महामण्डलेश्वर कैलाशानन्द ब्रम्हचारी

बिहार से ब्योरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिमुलतला से मुकेश कुमार की रिपोर्ट

जमुई / सिमुलतला ।।  सिमुलतला क्षेत्र के पांडेडीह निवासी सह दक्षिणकाली पिठ हरिद्वार के पिठाधिस्वर श्रीश्री1008 महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द ब्रम्हचारी जी ने पाल घर में दो सन्तों की निर्मम हत्या को सनातन संस्कृति की हत्या बताये व दुष्ट कार्य की घोर निंदा की साथ ही उन्होंने कहे कि पाल घर  मे मारे गये जूना अखाड़ा का साधु थे,इसलिये वो हमारे ही अखाड़े के साधु थे क्यों कि हमारा अग्नी अखाड़ा और जूना अखाड़ा में अन्योन्याश्रय सम्बन्ध है।  मैं इस  घिनोने घटना का निंदा करता हुँ।भगवान राम की पावन भूमि जहां लोग निष्कण्ट भाव से भगवान की भक्ति जप तप आराधना करते थे,आज उस पवित्र भूमि पालघर में दो साधुओं को पुलिस सुरक्षा के बीच से खींच कर पिट पिट कर निर्मम हत्या कर देता है,और महाराष्ट्र पुलिस देखते रह जाती है।अगर इस घटना पर समय रहते महाराष्ट्र सरकार निर्णय नहीं लेती है तो अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरी जी महाराज के आह्वान पर  अग्नि आखडा के महामंडलेश्वर मैं कैलाशानन्द ब्रम्हचारी ही नही बल्कि  दुनियां के कोने कोने से नागा साधु संत पालघर के लिये कूच करेंगें।क्यों कि महाराष्ट्र पुलिस सुरक्षा के बीच से दो साधु को पिट पिट कर हत्या कर दी जाती है इसके लिये समाज को मारने का अधिकार नहीं है।अगर अपराधी चोर भी है तो इसके लिये शासन प्रसासन की उत्तरदायित्व होती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट