झाझा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 16 में गंदगी का अंबार

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट

जमुई ।। झाझा प्रखंड के सोहजाना वार्ड नंबर 16 बलियो रोड सोहजाना काली मंदिर के निकट गंदगी का अंबार लगा हुआ है गंदगी का अंबार लगने का कारण मोहल्ले में ही दो-तीन पॉलिटिक्स फॉर्म खुला हुआ है और फॉर्म का मालिक शंकर राम, पिता गोपाल राम जो कि चरघरा का स्थाई निवासी है कई बार ग्रामवासी के द्वारा मना करने के बाद भी पोलटीफॉर्म चलाना बंद नहीं किया है जबकि सरकार का नियम है कि किसी भी गांव या मोहल्ले में नहीं होना चाहिए जब जब पछिया हवा चलती है तो लोग इसकी दुर्गंध से काफी परेशान हो जाते हैं और नाक भी नहीं रखा जाता है यह गंदगी किसी भी समय महामारी का बिकराल रूप ले सकता है मोहल्ले के लोगों में विजय साब, अजय साब ,अनिल साब, उमेश साब, चंन्दु रावत, जोगेंद्र यादव, शिवनाथ रावत, लल्लू विश्वकर्मा, ओकार विश्वकर्मा का कहना है कि यदि पोलटी फॉर्म बंद नहीं करता है तो हम लोगों को महामारी का नुकसान हम समाज वासियों को झेलना पड़ सकता है इसलिए उच्च पदाधिकारी से आग्रह है कि मोहल्ले के इर्द-गिर्द में पॉल्ट्री फॉर्म खोल रखा है इसे बंद करने का आदेश दे नहीं तो महामारी का विकराल रूप ले सकता है खासकर अभी के समय में सरकार सफाई अभियान पर विशेष ध्यान दे रही है और काफी खर्च भी कर रही है और दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग हैं जो कि मोहल्ले में गंदगी का अंबार लगा बैठे हैं आखिर बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार क्या देख रही है अन्यथा ऐसे लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई सख्त करने की आवश्यकता है जिसके चलते देश और समाज में महामारी विकराल रूप धारण न कर फैला सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट