ट्रांसफॉर्मर जलने से पानी टँकी की सप्लाई रुकी

खुटहन(जौनपुर)डिहिया गांव में 10 दिन से ट्रांसफार्मर जलने से पानी टंकी का सप्लाई रूक गया।जिससे पानी के अभाव में गॉव में कुहराम मच गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बार बार प्रार्थना पत्र के माध्यम से बिजली विभाग को अवगत कराने के बावजूद अभी तक उक्त ट्रांसफॉर्मर को बदला नही जा सका है।जिससे गॉव वासियों में बिभाग के प्रति काफी रोष है।  बिजली बिभाग के जूनियर अभियन्ता ने दूरभाष पर बताया कि बारिश की वजह से ट्रांसफॉर्मर नही बन पा रहा है।  ग्राम प्रधान उदय प्रताप सिंह ने बताया कि  कई बार जेई और एस डीओ शाहगंज से बात की लेकिन कोई सही जबाब  बिजली बिभाग के अधिकारियो के द्वारा नही मिला। जिससे ग्रामीणों में रोष ब्याप्त है। जेई पुनीत सिंह ने बताया कि उन्होंने भी कई बार अधिकारियो से इस बिषय में बात किया लेकिन कोई सही जबाब नही मिला है, केवल आश्वासन ही मिल रहा है।  लोगों ने विभाग को चेतावनी दिया कि दो दिन के भीतर नया ट्रांसफार्मर नही लगा तो हम लोग बिजली बिभाग के पॉवेर हाउस खुटहन का घेराव करेगें ।इस अवसर पर प्रदीप सिंह, मुन्नू सिंह, बिपिन सिंह,  कल्लू सिंह, बेचन सिंह ,बबलू पाण्डेय ,महेंदर सिंह, पप्पू पाण्डेय सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट