सूरत में बिहार वासियों का संकट गहराया: मनोज पोद्दार

चकाई से संवाददाता टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट

बिहार जमुई    सूरत में रह रहे प्रवासियों की दिक्कतें काफी बढ़ गई है इसका मुख्य कारण प्रवासी मजदूरों की संख्या लाखों में होना। सूरत में अब लोगों का जीना  मुहाल  हो रहा है उपरोक्त बातें भाजपा जिला मंत्री सह पूर्व मध्य रेल के सदस्य मनोज पोद्दार ने पत्रकारों से कही श्री पोद्दार ने कहा चकाई के रहने वालों की भी संख्या कम नही है चकाई विधानसभा क्षेत्रों से भी पांच से सात हजार की संख्या में सूरत में रह रहे हैं जिनमे से आधी आवादी जो विशेष रूप से होली के तुरंत बाद गये हैं ऐसे युवाओं की स्थति दयनीय हो गई है। लोकडॉन पार्ट वन में स्थानीय स्थानीय सांसद सीआर पाटिल से श्री पोद्दार के आग्रह पर सैकड़ों लोगों को खाद्य सामग्री दी गई थी पर काफी लोग छूट भी गये थे जिन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।श्री पोद्दार ने कहा जब  लोकडॉन पार्ट टू जब लगा तब सांसद सीआर पाटिल एवं सूरत के जिलाधिकारी  से भी दोबारा बात की परंतु उन्होंने बताया कि खाने-पीने की दिक्कत सूरत में बिलकुल भी नही है यहां दोपहर और शाम दोनों समय भोजन सभी सरकारी विद्यालयों में व्यवस्था की गई है एवं कई तरह के एनजीओ के माध्यम से भी लोगों को राहत मिल रहा है। परंतु इस बात पर चकाई निवासी रंजीत राय, कुंदन राय, मुकेश यादव ,अरुण पंडित अदि सैकड़ों लोगों ने श्री पोद्दार को फोन कर बताया कि जब लोग स्कुल वाला खाना खाने लाइन में लगते हैं तो सैकड़ों लोगों  की भीड़ होती है ऐसे में एक तो सोसल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रख पाना कठिन होता है दूसरा लाइन में घंटो लगने के बाद भी खाना खत्म हो जाता है और जिनके बच्चे हैं घर में महिलांए हैं ऐसे लोग तो भूखे लौट आते हैं ऐसे में लोगो की दिक्कतें बढ़ती जा रही है।इन सभी समस्याओं को लेकर श्री पोद्दार ने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधयों से मांग की है कि इनके संकट को दूर करने के लिए नगद राशि की व्यस्था जल्द करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट