लॉक डाउन में बेपरवाह मानसिक चिकित्सालय फूट सकता है

वाराणसी ।। कोरोना महामारी के चलते जहां एक ओर सभी सरकारी चिकित्सालयों की ओपीडी सेवाएं जहां स्थगित हैं। वहीं दूसरी ओर मानसिक चिकित्सालय पाण्डेयपूर में रोजाना सौ से ज्यादा मरीजों को ओपीडी में देखा जा रहा है साथ ही यहां शारीरिक नियमों की धज्जियां भी उड़ती दिख जाएंगी। जिसे देखकर यहां तैनात पैरामेडिकल कर्मी भयभीत हैं और अस्पताल आने में डर रहे हैं। वहीं वुधवार को मेडिकल इमरजेंसी के अलावा किसी भी मरीज को घर से बाहर निकलने के लिए मना किये जाने के बाद भी सामान्य मरीजों की ओपीडी चलती रही। यही नहीं दवा की दुकान बंद होने के बावजूद अस्पताल परिसर में ही कुछ दुकानदारों को बैठाकर दवा की बिक्री भी कराई जा रही थी, ऐसा आरोप खुद ओपीडी में दिखाने गए मरीजों व उनके परिजनों ने स्वयं लगाया। यह भी बताया कि जो दवाएं अस्पताल से मुफ्त मिलनी चाहिए दुकानदारों से बिक्री कराई गई। स्वास्थ्य महकमे ने यदि इस पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय मे कोरोना बम फटने से इनकार नहीं किया जा सकता।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट