छूट मिलते ही उड़ी सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां

बीकापुर, अयोध्या ll ऑरेंज जोन में शामिल अयोध्या जनपद मे लाक डाउन के तीसरे चरण में मंगलवार से कुछ  दुकानों को निर्धारित समय पर खोलने बंद करने और कुछ आर्थिक गतिविधियों में छूट मिलने के कारण बीकापुर कस्बे में सुबह से ही चहल पहल दिखाई पड़ी।

कस्बे में हाईवे के किनारे लग रही सब्जी मंडी इसके पहले जहां 8 बजे सुबह तक खुलती थी। सुबह 9 बजे तक खुली रही। छूट मिलने के कारण पहले ही दिन मंगलवार को सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ती दिखाई पड़ी। तथा मंडी में सुबह लोगों की भीड़ लग गई। लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे। तमाम लोग बगैर चेहरे पर मास्क लगाए मंडी में पहुंचे थे और पास-पास  मौजूद थे।

कोतवाली पुलिस टीम भी लोगों को समझाती नजर आई। लेकिन लोग है कि मान नहीं रहे हैं। और लॉक डाउन का मजाक उड़ा रहे हैं।

क्षेत्र के जागरुक लोगों का कहना है कि बाहर से दूसरे प्रांतों से भी लोग अपने गांव पहुंच रहे हैं। ऐसे में एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ तो सभी के लिए दिक्कत पैदा हो सकती है।

लोगों को खुद जागरुकता दिखानी चाहिए। शासन और प्रशासन ने कुछ आर्थिक गतिविधियों के लिए छूट दिया है। लेकर कोरोना वायरस ने छूट नहीं दिया है। सभी को सावधानी दिखाने की जरुरत है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट