जनसंहार के खिलाफ भाकपा माले ने मनाया शोक व धिक्कार दिवस - मनोज

जमुई, चकाई ।। आज देशव्यापी कार्यक्रम के तहत चकाई प्रखंड के चन्द्रमंडी पंचायत के सगदनीडीह पार्टी कार्यालय में भाकपा माले प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय, राधे साह, अशोक शर्मा, इन्द्रदेव गोस्वामी, सीताराम गोस्वामी, के नेतृत्व में डढवा पंचायत के कोरिया गांव में खे ग्रामस के राज्य पार्षद मोहम्मद सलीम अंसारी, सीताराम यादव, धनेशवर यादव, भैरो सिंह के नेतृत्व में, बोंगी पंचायत के हिंडला गांव में कामरेड संजय राय, सुबोस राय, सकलदेव राय, माइकल हांसदा, बुनदो राणा के नेतृत्व में फरियताडीह पंचायत के मधुपुर में खे ग्रामस के राष्ट्रीय पार्षद कामरेड कालू मरांडी के नेतृत्व में, दुलमपुर पंचायत के चरका गांव में कामरेड जयप्रकाश दास के नेतृत्व में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने हाथ में काला पट्टी व काला झंडा लगाकर शोक व धिक्कार दिवस मनाया ।सभी जगहों पर सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित हुआ ।भाकपा माले नेता कामरेड मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि ट्रेनें प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचा सकती थी लेकिन वे रौंद दिये गये प्रवासी श्रमिकों के लिए दुखों व यातनाओं का कोई जैसे अंत ही नहीं है इन परिहार्य मौतों को रोका जा सकता था लेकिन हमारी सरकार ने प्रवासी मजदूरों को मरने खपने के लिए छोड़ दिया है ऐसा नहीं है कि सरकार व रेलवे प्रशासन को पता नहीं है कि प्रवासी मजदूर रेलवे ट्रैक पकड़ कर ही वापस लौट रहे हैं ऐसे में बिना जांच पड़ताल के ट्रैक पर ट्रेन दोडा देना घोर अपराधिक कारवाई है यह लाॅकडाउन जनसंहार है विशाखापत्तनम गैस रिसाव कांड भी घोर लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अवहेलना का नतीजा है यह देश भोपाल गैस कांड की भयावह त्रासदी झेल चुका है उसकी मार अब तक हम झेल रहे हैं लेकिन हमारे हुकुमरानो ने कोई सबक नहीं सीखा आज तक भोपाल गैस कांड के अपराधियों को सजा नहीं मिली है न ही सभी मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा व अन्य सुविधाएं मिल पायी है सुरक्षा मानकों की अवहेलना आम बात हो गयी है और इसके बदले में लोगों को अपनी जिंदगी गंवानी पड रही है विशाखापत्तनम में लापरवाही बरतने वाले एल जी पॉलिमर और सरकारी अधिकारियों पर कडी कारवाई की जाय इस हादसे की जबाबदेही तय की जानी चाहिए और मारे गए लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा हर प्रकार की सहायता की गारंटी व देखभाल होनी चाहिए बिहार में भी लाॅकडाउन के दौरान ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत हुई है विगत 16अप्रैल को अरवल जिले के वंशी प्रखंड के करवा बलराम के बेजु यादव उम्र 21वर्ष पिता-रामजनेश यादव और सुबोध कुमार उम्र 22वर्ष पिता-राजेंद्र साव जो सीतामढी में glad tranding private limited कंपनी में घरेलू जरूरत के सामानो का प्रचार बिक्री और ग्राहक बनाने का काम करते थे लाॅकडाउन में फंस गये और फिर पैदल घर की और रवाना हुए छोटकी मसोढी स्टेशन में उन दोनों की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गयी दोनों मृतक के परिजनों को 20लाख का मुआवजा दिया जाय एवं एवं सरकारी नौकरी की गारंटी किया जाय ।वहीं देश भर में कोरोनटाईन सेंटर यातना गृह के समान है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट