घरों के बाहर पुतला मिलने से मोहने में फैला दहशत

कल्याण ।। कोरोना महामारी के बीच तांत्रिक विधियों का प्रयोग करके लोगों के बीच दहशत फैलाने की कोशिश अंबिवली, मोहने में की गई है। दर्जनों घर के दरवाजे पर इस तरह की गतिविधियां की गईं है।जिससे परिसर के लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है। इस बात की शिकायत लोगों ने पुलिस से भी की है।

बता दें कि कोरोना के महामारी से पूरा देश जूझ रहा है। संक्रमण से बचने के लिए लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे है। इसी महामारी के बीच शुक्रवार की रात अंबिवली,मोहना के विजय नगर ,त्रिमूर्ति चॉल में आटे का पुतले पर हल्दी कुमकुम लगा कर लगभग पचीसों घरों के दरवाजे के पास किसी ने रख दिया है।  अपने घरों का दरवाजा खोलकर जैसे ही लोग घर के बाहर निकलने वह लोग डर गए। घर के बच्चे बुरी तरह से शहमें हुए है। परिसर की रहनेवाली मीनाक्षी अनिल दोषी ने बताया कि हमने जैसे हो सुबह अपना दरवाजा खोला तो आटे का पुतला बना हुआ मेरे दरवाजे पर रखा हुआ है,और आसपास के घरों के सामने भी रखा हुआ था।हमलोगों को शक है कि किसी ने जादू टोना कर हमलोगों को डराने का प्रयास किया होगा। वहीं ललन सुदर्शन कनौजिया ने बताया कि एक साथ 30 से 40 घरों के सामने रखने वाले का कुछ भी मकशद हो सकता है। लोगों को डराना चाहता हो या कोई कोरोना से प्रभावित व्यक्ति भी रख सकता है। फिलहाल सभी लोगों ने पूरी हिदायत बरतते हुए पुतले को समेट कर उसे जला दिया है ताकि किसी भी प्रकार का वायरस फैलने नहीं पाए। अब तो पुलिस जांच से ही पता चलेगा की रखने के पीछे क्या मकशद है ?

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट