जमीन संबंधी विवाद में पुलिस की समझौता वादी नीति ने एक व्यक्ति की जान ली

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

ज्ञानपुर,भदोही ।। भदोही जनपद के खमरिया बाजार के वार्ड नंबर 3 में जमीन संबंधी मामले को लेकर एक व्यक्ति की मार पीट कर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में हमारे खमरिया संवाददाता के अनुसार बताया जाता है कि संपूर्ण मामले की पुलिस को जानकारी होने के बावजूद घटना के 3 दिन पूर्व से खमरिया नगर पंचायत खमरिया के वार्ड नम्बर 3 में दो पछो में दो दिन से अलग अलग दिन पैसे व जमीन विवाद को लेकर नान्हक पुञ स्व० निरहु हरिजन 50 वर्ष की मौत हो गई । जमीन व पैसो के विवाद को लेकर मारपीट व समझौता हो रही थी। पर पुलिस मामले का हल निकाल न सकी और  एक व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा रविवार को रात दो बजे नाहक पुत्र स्व. निरहू हरिजन 50 वर्ष के परिवार का आरोप है कि नन्हई पुत्र स्व. रिगत द्वारा अपने तीनो पुत्रों भाई लाल, छोटे लाल ,बड़े लाल द्वारा मारने के लिए ललकारा।जिसमे तीनो पुत्रो द्वारा नान्हक व उनके परिजन को जमकर मारा पीटा  और लहूलुहान कर दिया।  इस दौरान औराई समुदायिक स्वास्थय केंद्र मारपीट में आहत घायलों को ले जाया गया जहाँ मृतक की हालत चिंताजनक होने और डॉक्टरों के जवाब दे देने पर  वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।किंतु वाराणसी न ले जाकर घायल को ज्ञानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया परंतु डॉक्टरों द्वारा वहां से भी जवाब दे दिया गया। अन्ततः परिजन घर लौट आए रविवार की रात घर पर ही परिजनों द्वारा मारपीट में  बुरी तरह घायल 50 वर्षीय नान्हक ने दम तोड़ दिया। गुस्से में परिजनों ने भोर में शव को पुलिस चौकी खमरिया पर रख कर प्रदर्शन करते हुए मांग किया कि आरोपियों पर कार्यवाई की जाए । पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है । मौके पर एसपी ,एसो,सिओ ,चौकी इंचार्ज ने मौजूद रहकर संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए। इस संबंध में बताया जाता है कि नान्हक हरिजन पुत्र निरहू हरिजन उम्र 46 वर्ष निवासी खलवापुर खमरिया वार्ड नंबर 03 थाना औराई जिला भदोही एवं  1.नन्हई पुत्र रीगद निवासी उपरोक्त 2.बड़े लाल उम्र 28 वर्ष 3.छोटेलाल उम्र 32 वर्ष 4.भाई लाल उम्र 35 वर्ष पुत्रगण नन्हई निवासी उपरोक्त जमीनी विवाद में दिनांक 10 मई 2020 को हाथापाई एवं मारपीट हुई थी जिसमें नान्हक पुत्र निरहू गौतम की मृत्यु हो गई। मौके पर पुलिस बल मौजूद है शांति व्यवस्था कायम है थाना औराई द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट