कोविड 19 : अकेले कल्याण पूर्व का आंकड़ा पहुचा 89 डोम्बिवली पूर्व भी दे रहा कड़ी टक्कर

 कल्याण (रोहित शुक्ला) ।। कडो मनपा क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को यहां पर 23 नए मरीज पाये गए जिनमे कल्याण पूर्व के अकेले 13 मरीज शामिल है लगातार मरीजो की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि चिंता का विषय बना हुआ है वही अब यहां पर कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 344 जा पहुची है साथ ही 104 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हो चुके है तथा 5 की मृत्यु भी हो चुकी है ।

बता दे कि रविवार को 16 मरीज कोरोना संक्रमित पाये गए थे तो वही आज 23 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए है जिनमे मांडा टिटवाला में 1 पुरुष, डोम्बिवली पश्चिम में 1 पुरुष व 1 महिला व एक महीने की नवजात शिशु ,  डोम्बिवली पूर्व मे 1 पुरुष, कल्याण पश्चिम में 2 महिला व 3 पुरुष(9वर्ष व 15 वर्ष बच्चे का समावेश), कल्याण पूर्व में 7 पुरुष(15 व 16 वर्ष के बच्चे का समावेश) व 6 महिला(15 वर्ष की बालिका का समावेश) कोरोना संक्रमित पाये गए है इसके साथ ही कल्याण में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 344 हो गयी है अब तक कुल 104 लोग डिस्चार्ज हुए है और 235 लोगो का उपचार अभी जारी है । 

इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में 89, कल्याण पश्चिम में 68, डोंबिवली पूर्व में 89, डोंबिवली पश्चिम में 72, मांडा टिटवाळा में 17, अंबिवाली में 2 तथा मोहने में 7 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है इन नए मरीजो में कोरोना संक्रमितों के निकटम लोगो का अधिकतम समावेश है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट