ग्रामीण क्षेत्रों में तेज रफ्तार से आयी आंधी तूफान और बारिश से मची तबाही

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट

वाराणसी, रोहनिया ।। ग्रामीण क्षेत्रों में बीती रात में अचानक तेज रफ्तार से आयी आंधी तूफान के साथ हुई बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों के मोहनसराय, राजातालाब,गंगापुर,जगतपुर,रोहनिया,दरेखू,शहावाबाद,अमरा,अखरी,लठिया,भदवर,घनपालपुर,मिल्कीचक,कनेरी,टोडरपुर,मातलदेई,काशीपुर,बढै़नी,जख्खिनी,मरूई, दीपापुर,इत्यादि गांव गांव सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कही कही टीन सेट,व मड़ई उड़ा तो कही पेड़ भी गिरा जिससे बिजली का तार व खंभा टूट गया। जिसके कारण से पूरे रोहनिया क्षेत्र में रात से लेकर सोमवार को दिन में लगभग 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहा।तेज आंधी के वजह से आम के पेड़ोे को पूरी तरह से झकझोर दिया जिसकी वजह से आम के फल सब गीर कर नुकसान हो गये। जिससे आम का बगीचा लेने वाले व्यापारी काफी चिंतित हो गये। जिसके दौरान मोहनसराय निवासी मुन्ना लाल यादव का टीनसेट के उड़ने से रखे हुए भूसा तथा मिल्कीचक निवासी भाई राम यादव का गोदाम की टीन सेट उड जाने से बारिश की पानी से गोदाम में रखे गए गेहूं भारी मात्रा में नुकसान हो गया। और मोहनसराय चौराहा स्थित चाय पान व मिठाई की दुकानों की टीन सेट भी उड़ कर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण दुकानदारों का भी काफी नुकसान हुआ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट