किसानो की समस्या को लेकर करते रहेगे संघर्ष- इंद्रदेव पाल

भदोही : जनपद मे किसानो का बहुत ही बड़ा जेल भरो आन्दोलन 9 अगस्त को होने जा रहा है जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष रमापति यादव  व जिला मंत्री ईन्द्र देव पाल करेगे इस मुहिम को लेकर भदोही जनपद के दर्जनो से अधिक गावो का दौरा करते हुए किसानो को एकजुट करने के लिए सुरियावा क्षेत्र के खरगपुर,सनाथपपट्टी,महजुदा,कुसौडा आदि ग्राम सभा मे ईन्द्रदेव पाल ने कहा की 2014के चुनाव मे मोदी ने जनता से वादा किया था जब मेरी सरकार बनेगी तो हम प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरी देंगे ,काला धन लायेगे,प्रत्येक नागरिक के खाते मे 15-15लाख जमा करेगे लेकिन आज तक कुछ नही दिखायी दिया। अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष रमापति यादव ने कहा है की गरीब,किसान प्रत्येक कर्ज को माफ किया जाय,आवारा और जंगली पशुओ से किसानो की फसल की सुरक्षा की जाय,आदि समस्या को देखतें हुए भदोही रेलवे स्टेशन  के पंजाब नेशनल बैंक भदोही से किसानो का जुलुस निकालकर तहसील भदोही मे अपनी गिरफ्तारी देंगे ।उन्होंने आहवाहन किया कि अधिक से अधिक किसान भाग लें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट