तस्करों ने किया पुलिस पर हमला एस एच ओ घायल , विदेशी शराब भी हुआ बरामद

 भभुआ से आशुतोष कुमार सिंह

 कैमूर भभुआ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर  नुऑव थानान्तर्गत जैतपुरा गांव में छापेमारी कर  अवैध शराब एवं गांजा की बिक्री मे शामिल  लोगों को  किया गिरफ्तार इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर हमला भी किया   जिसमें थाना के एसएचओ घायल हो गए इस संदर्भ में थाना प्रभारी सुनीत कुमार सिंह ने बताया की कई महीनों से चोरी - छिपे शराब एवं गंजा की बिक्री जा रही थी।  प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्षा नुआव के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया । गठित टीम द्वारा ग्राम जैतपुरा में छापामारी की जा रही थी , तभी पुलिस बल को देखकर एक व्यक्ति पुलिस से नजर चुराकर भागने लगा । उसके हाथ में एक प्लास्टिक का थैला था । शक के आधार पर भाग रहे व्यक्ति को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया । पकडाये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम परमात्मा साह पिता -  स्वर्गीय सूर्यनाथ साह ग्राम - जैतपुरा थाना नुऑव बताया तलाशी नियमों का पालन करते हुए जब थैला की तलाशी ली गई तो उसमें गांजा जैसा पदार्थ मिला , जिसके संबंध में पूछने पर न तो कोई कागजात दिखाया गया और न ही संतोषजनक जबाव ही दिया गया , जिसे गिरफतार कर स्वीकारोक्ति बयान लिया गया , जो अपने स्वीकारोक्ति बयान में अवैध रूप से गांजा का भण्डारण एवं बिक्री करने के अलावे अपने बेटा , बेटी तथा पली के साथ मिलकर शराब का कारोबार करने की बात को स्वीकार किया । इनके निशानदेही पर इसके घर की विधिवत तलाशी ली गई । तलाशी के दोरान इनके घर से 200 एम ० एल ० का 33 पीस ब्लू लाईन देशी शराब एवं 200 एम ० एल का 12 पीस मैकडेबल विदेशी शराब बरामद किया गया जिस क्रम में ये लोग पुलिस से उलझ से गये एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाये । शराब के कारोबार में लिप्त मीना देवी , पुनम कुमारी तथा नीतीश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया । जप्त शराब एवं गांजा का कनेक्शन कहां तक है पुलिस का भी अनुसंधान में लगी हुई है। बरहाल थाना प्रभारी सुनीत कुमार सिंह के सक्रियता के कारण थाना क्षेत्र मे कई तस्करों को दबोचा जा चुका है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट