डायनेमिक स्कूल ने हाईवे पर जा रहे प्रवासी मजदूरों को दवा,भोजन व राहत सामग्री का किया वितरण

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी, लंका ।। लाक डाउन के दौरान डाफी हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर हाईवे पर डायनेमिक इंग्लिश स्कूल फुलवरिया के प्रबंधक दिलीप श्रीवास्तव के सहयोग से भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्कर्मा ने सहयोगियों के साथ में लेकर हाईवे पर बस ट्रक तथा अन्य वाहनों से दूरदराज के प्रांतों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के खाने पीने के लिए भोजन का पैकेट तथा बिस्किट व पानी,व दवा का वितरण किया गया। वितरण के दौरान डायनेमिक इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 54 दिनों से लगातार लाक डाउन के दौरान क्षेत्र के गरीब असहायो को भोजन व कच्चा राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। जिसके दौरान आज लंका क्षेत्र के काफी टोल टैक्स स्थित हाईवे पर जा रहे प्रवासी मजदूरों को भी भोजन व पानी सहित राहत सामग्री का वितरण किया गया। वितरण के दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,प्रबंधक दिलीप श्रीवास्तव,दिलीप मिश्रा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, गोविन्दा पाण्डेय,स्वामी श्रीवास्तव,श्याम सुन्दर विश्वकर्मा,बृजेश यादव, विशाल कनौजिया,बाबू विश्वकर्मा,विशाल श्रीवास्तव, मनोज पाल,जयप्रकाश सिंह, सोनू पाल,आशीष पटेल, अभिषेक पाल इत्यादि लोगों का विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट