25 मई से विमान उड़ान सेवा के लिए वाराणसी एयरपोर्ट मे तैयारिया शुरू, ट्रवेल्स संचालको मे खुशी

वाराणसी ।। देश मे जल्द ही घरेलू हवाई सेवाए शुरू हो सकती है । इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी और विमान कंपनियो को तैयार रहने को कहा गया है । इस बारे मे नागरिक उड्डयन मंत्री द्वारा बुधवार को ट्वीट कर जानकारी दी गई । ट्वीट के बाद एयरलाइंस एयरपोर्ट से जुड़े लोगो ने तैयारीया शुरू कर दी है । वही एयरपोर्ट पर ट्रैवेल्स से जुड़े लोगो मे रोजगार की उम्मीद जग गई है । लाकडाउन के बाद से ट्रैवेल्स एजेंसी से जुड़े लोगो के आफिस बंद होने के साथ गाड़ियां खड़ी है । कोरोना वायरस महामारी के तेजी से फैलते संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए लाकडाउन के दौरान 24 मार्च से ही देश मे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कॉमर्शियल विमान सेवाए पूरी तरह से बंद है । विमान सेवाओ के प्रारंभ किए जाने को लेकर एयरपोर्ट पर काफी सावधानी बरती जा रही है । वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी विमान यात्रीयो के आवागमन को देखते हुए कयी बदलाव किए गए है । टर्मिनल भवन मे शारीरिक दुरी बनाने के लिए जहा पद चिन्हो के स्टीकर चिपकाए गए है वही कागजात को सीसीटीवी कैमरो से जांच करने का प्लान तैयार किया जा चुका है । इसके अलावा वाराणसी एयरपोर्ट पर कयी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए है । इसी दौरान बुधवार को शाम नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा ट्वीट कर हवाई अड्डो और विमानन कंपनियो को 25 मई से घरेलू विमान सेवाए शुरू करने को लेकर तैयार रहने का संदेश दिया गया । ट्वीट के बाद वाराणसी एयरपोर्ट के अधिकारी और विमान कंपनियो के अधिकारी अपने स्तर से तैयारीया प्रारंभ कर दिए है । एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि एयरपोर्ट पर तैयारी पूरी हो चुकी है मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद विमान सेवाए शुरू कर दी जाएगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट