विश्राम स्थल पर सैनिटाइजर से हाथ की धुलाई करने के बाद ही प्रवासी मजदूरों को दिया जाता है भोजन,पानी व नाश्ता

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

रोहनिया ।। उप जिलाधिकारी राजातालाब विक्रमादित्य सिंह मलिक तथा क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक पांडेय व रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी के देखरेख में बिरभानपुर स्थित हाईवे पर बनाए गए विश्राम स्थल व गंतव्य स्थल पर बृहस्पतिवार को दूरदराज के प्रांतों से आए हुए प्रवासी मजदूरों को खाने पीने के लिए भोजन ,पानी व बिस्कुट इत्यादि व्यवस्था किया गया था।जिसके दौरान आने वाले प्रवासी मजदूरों को सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए ड्यूटी पर कर्मचारियों द्वारा सबसे पहले सैनिटाइजर से हाथ धुलाई करवाकर उसके बाद खाना हुआ लंच पैकेट देने की प्रक्रिया जारी रही। विश्राम स्थल पर प्रवासी मजदूरों को  ले जाने के लिए हाईवे के किनारे  लंबी लाइन में बसें लगी रहीं। ड्यूटी पर लगे सुरक्षाकर्मियों द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों को एक दूसरे से दूरी बनाकर लाइन में बैठाकर जनपद वार जाने वाली बसों में बैठाकर उनके गंतव्य जनपदों के लिए रवाना किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट