भिवंडी में एमएमआरडीए का घटिया निर्माण उजागर.

एमएमआरडीए आयुक्त सहित शीर्ष अधिकारियों से शिकायत.

भिवंडी।। भिवंडी शहर स्थित पद्मानगर भाजी मार्केट क्षेत्र में एमएमआरडीए द्वारा शुरू आरसीसी रोड निर्माण में ठेकेदार कंपनी द्वारा घटिया सामग्री उपयोग एवं मनमानीपूर्ण कार्य किए जाने का गंभीर प्रकरण प्रकाश में आया है.शहर के जागरूक नागरिक एडवोकेट योगेश जाधव ने एमएमआरडीए आयुक्त आर ए राजीव, जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर, प्रांत अधिकारी मोहन नलदकर, मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर को पत्र देकर ठेकेदार के कार्यों की उच्चस्तरीय जांच कर  आपराधिक मामला दाखिल करने सहित ब्लैक लिस्टेड किए जाने की मांग की है.
 
गौरतलब हो कि, धामनकर नाका स्थित ओवर ब्रिज से पद्मानगर भाजी मार्केट से होकर वराल देवी चौक तक बिगत 6 माह से एमएमआरडीए द्वारा आरसीसी मार्ग का निर्माण किया जा रहा है. शिकायतकर्ता एडवोकेट योगेश जाधव के अनुसार, आरसीसी मार्ग का निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा निकृष्ट सामाग्री से घटिया निर्माण कर मनमानी पूर्ण तरीके से कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है.एडवोकेट जाधव का आरोप है कि, आरसीसी निर्माण कार्य के दोनों किनारों पर स्थित पानी की पाइप लाइन, गटर निर्माण पर ठेकेदार कंपनी एन ए कंस्ट्रक्शन प्रा.लिमिटेड द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.आरसीसी निर्माण बेहद घटिया तरीके से किया जा रहा है बावजूद खुदाई की वजह से पाइप लाइनें टूट जाने पर ठेकेदार द्वारा पाइप लाइनों को नहीं जोड़ा जा रहा है.क्षेत्रीय नागरिकों की बारम्बार शिकायत पर भी ठेकेदार कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर भिरेश मलप्पा हल्ली जनहित मुद्दों पर कोई ध्यान न देते हुए मनमानीपूर्ण तरीके से निर्माण कार्यों को बेहद घटिया तरीके से अंजाम दिए जाने में जुटे हैं.क्षेत्रीय नागरिक शिकायत पर ध्यान नही देने से परेशान होकर अपने खर्चे से टूटी हुई पाइपलाइनों को ठीक कराया है.

घटिया निर्माण सामग्री का हो रहा इस्तेमाल

जागरूक नागरिक एडवोकेट जाधव का आरोप है कि, निर्माणाधीन आरसीसी मार्ग में उपयुक्त हो रही खड़ी, रेती, सीमेंट, सरिया आदि सामग्री बेहद घटिया है जिससे निर्माणाधीन मार्ग पर जगह-जगह दरार पड़ना शुरू गई है. आरसीसी मार्ग निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से होने की वजह से भी  स्थानीय लोग भारी परेशानी झेल रहे हैं. ठेकेदार कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर भिरेश मलप्पा हल्ली द्वारा आरसीसी मार्ग निर्माण कार्य में बेहद घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न उठने लगा है. शिकायतकर्ता एडवोकेट जाधव ने एमएमआरडीए आयुक्त आर ए राजीव सहित शीर्ष अधिकारियों से शिकायत कर ठेकेदार कम्पनी एन ए कंस्ट्रक्शन प्रा.लिमिटेड कालवार द्वारा घटियापूर्ण तरीके से किए जा रहे आरसीसी मार्ग निर्माण कार्यों की उच्चस्तरीय जांच सहित आपराधिक मामला दाखिल कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किए जाने की मांग की है.

शिकायत पर करें फौरन कार्यवाही..

 एमएमआरडीए पूर्व सदस्य भिवंडी मनपा वरिष्ठ नगरसेवक प्रशांत लाड ने भी एमएमआरडीए आयुक्त आर ए राजीव सहित शीर्ष अधिकारियों को पत्र लिखकर ठेकेदार पर नियमों के तहत कड़क कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट