महादेव की नगरी काशी में जारी है केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल द्वारा कोरोना वायरस का 'संहार'

वाराणसी ।। कोरोना वायरस से फैली महामारी को लेकर हर कोई अपनी तरह से जंग लड़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अन्य विभागों के अलावा सीआरपीएफ ने भी अपनी तरफ से मोर्चा संभाल रखा है. इसके लिए सीआरपीएफ की 95 वीं बटालियन की तरफ से रोजाना जिले के तीन बड़े इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसके अलावा सीआरपीएफ जरूरतमंदों के बीच आवश्यक राशन सामग्री का भी वितरण कर रही है. सीआरपीएफ के जवान लगातार सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर कोरोना वायरस के संहार का कार्य बखूबी अंजाम दे रह हैं.

95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पहाड़िया मंडी वाराणसी ने कोविड-19 के विरुद्ध अपने अभियान को शुक्रवार को भी पूरे समर्पण और सेवा भाव‌ के साथ जारी रखा. बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह पीएमजी पूरे अभियान को और कारगर बनाने के उद्देश्य से अधिकारियों के साथ परिचर्चा की तथा उन्हें ग्राउंड रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है. शुक्रवार को रोहित नगर, नरिया इमाम चौक, श्याम नगर कॉलोनी, सेंट्रल जेल रोड शिवपुर, तुलसीपुर तथा आसपास के इलाकों में सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन के छिड़काव द्वारा सैनिटाइज करने की कार्रवाई की गई.

इसके अलावा सी/95 के कंपनी कमांडर विकास कुमार असिस्टेंट कमांडेंट के नेतृत्व में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर/ज्ञानवापी मस्जिद, ढूंढी राज गणेश, गेट नंबर 1, 2,3, 4 ,5, बांस फाटक स्थित एटीएम केंद्रों पुलिस चौकियों, पोस्टों, वाहनों इत्यादि को रसायन छिड़काव द्वारा सैनिटाइज किया गया. शुक्रवार को 342 लोगों की कॉन्टैक्ट लेस थर्मल स्कैनिंग कराई गई.

सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन 'कावा; की अध्यक्षा रंजीता सिंह और उनकी टीम द्वारा वाराणसी शहर की स्वयंसेवी संस्थाओं तथा समाजसेवियों की मदद से राशन संग्रहण का भी कार्य किया जा रहा है, जिसे पैक कर जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जाता है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट