मुसहर बस्ती व गरीब असहाय जरूरतमंदों को राशन सामग्री व मास्क का किया वितरण

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी  रोहनिया- लाक डाउन के दौरान कोरोना संक्रमण जैसी महामारी को लेकर कामकाज ठप होने के कारण रोज कमाने खाने वाले गरीबो के सामने खाने पीने की विकट समस्या पैदा हो गई जिसको देखते हुए बैरवन मोहनसराय स्थित महिला स्वरोजगार समिति ने गरीबों की मदद के लिए आगे आया।जिसके दौरान महिला स्वरोजगार समिति संस्था के सचिव रेखा चौहान के देखरेख में संस्था के कर्मचारियों द्वारा मोहनसराय में गरीब असहायो तथा टोडरपुर गांव के मुसहर बस्ती में 40 परिवारों को गेहूं,चावल,दाल चीनी,नमक,सरसों का तेल, आलू,प्याज,कपड़ा धोने वाला पाउडर व नहाने वाला साबुन इत्यादि राहत सामग्री सहित राशन बाटा गया। इसके अलावा महिला स्वरोजगार समिति की महिलाओं द्वारा स्वयं सिलाई कर तैयार किए गए मास्क का भी वितरण किया गया। वितरण के दौरान लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करते हुए सभी लोगों को लाभ डाउन के नियमों का पालन करने का अपील भी किया। वितरण के अवसर पर मुख्य रूप से संस्था सचिव रेखा सिंह चौहान, प्रीति यादव, अनिल कुमार पटेल,दल्लू यादव ,कर्मराज यादव ,बाला देवी,अभिषेक सिंह तथा शिवेंद्र सिंह का विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट