शहर के सीमा में प्रवेश करने वाले प्रवासियों की जांच आवश्यक

भिवंडी।। कपड़ा उद्योग की नगरी के नाम से विख्यात भिवंडी शहर में लाखों मजदूर पावरलूम सेक्टर में काम करते हैं.लाॅक डाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को गांव भेजने के लिए शासन ने विशेष श्रमिक ट्रेन व बसों की व्यवस्था की हैं.जिसको देखते हुए शहर में दूसरे शहरों के लोगों का आवागमन बढ़ गया हैं. बाहर से आ रहे लोगों को स्वास्थ के जांच की आवश्यकता हैं इसके लिए मनपा प्रशासन ने पांच जगहों पर फीवर क्लिनिक पांइट बनाया हैं.फीवर क्लिनिक पाईट :

1) राजय्या गांजेगी हाल, कोबडपाडा।
2) गरीब नवाज हाल, चव्हाण कालोनी ।
3) स्व.परशुराम टावरे स्टेडियम, धोबी तालाब।
4)अलाउद्दीन स्कूल, शांतिनगर।
5) वल्हाला माता मंगल भवन, कामतघर।
स्वास्थ विभाग के 08 कर्मी आपातकालीन कक्ष में तैनात:
 प्रवासियों के जांच कर कोरोना संक्रमित के शिकार मरीजों को कोविड -19 अस्पताल में भर्ती करने व कोरोना संक्रमण के शक होने पर टाटा स्थित आमंत्रणा में कोरंटाइन करने व होम कोरंटाइन करने के मनपा प्रशासन ने स्वास्थ विभाग के 08 कर्मचारियों की नियुक्ति आपातकालीन विभाग में किया हैं.जो अलग अलग शिप्ट में 24 घंटे तैनात रहेगे। इस प्रकार की जानकारी मनपा मुख्य वैद्यकीय अधिकारी जसवंत धुले ने दिया  हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट