लगभग 6 लाख रुपये की डकैती करने डकैंत 24 घंटा में गिरफ्तार

भिवंडी।। लाॅक डाउन में डकैती करने वाले डकैत को भिवंडी पुलिस ने मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लूटी गई 5,92,210 रुपये के सोने के आभूषण सहित रोक रकम जप्त कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार कामतघर राजीव गांधीनगर निवासी सुनील अच्युतराव गव्हाणे (38) अपने घर में 21 मई को सोये हुए थे.अज्ञात चोर ने बाजू के रुम के दरवाजा की कड़ी तोड़ कर कपाट में रखा 1,03,000 रुपये कीमत के सोने चाँदी के आभूषण सहित रोक रकम कुल 5,92,210 रुपये का माल चोरी कर फरार हो गया था। जिसकी शिकायत गव्हाणे ने नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि के कलम 457,380 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया था जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक पुष्पराज वि. सुर्वे कर रहे थे ।

पुलिस आयुक्त ठाणे विवेक फणसालकर,सह पुलिस आयुक्त सुरेश मेकला,अप्पर पुलिस आयुक्त अनिल कुंभारे , भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें , वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे, पुलिस निरीक्षक (गुन्हे) रविन्द्र वाणी के मार्गदर्शन में पुष्प राज वि.सुर्वे ने अपने टीम के साथ, विश्वसनीय सुत्रों के अनुसार आरोपी रविकांत सुर्यकांत कांबले (19) निवासी पांडुशेठ चाल,पल्लवीनगर,कामतघर को गिरफ्तार कर उसके पास सोने चाँदी के आभूषण सहित रोक रकम 5,92,210 रुपये जब्त कर लिया हैं. मात्र 24 घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर 100 प्रतिशत माल जब्त करने पर भिवंडी पुलिस की खुब चरचा शहर में हो रही हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट